मिलान से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट रद्द।(फोटो सोर्स: air india)
मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI138 के संचालन को अचानक रोक दी गई। कंपनी ने जानकारी तकनीकी कारणों की वजह से ये फैसला लिया गया। एयरलाइन ने कहा कि यह कदम यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया। प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई, हालांकि कुछ मामलों में आवास एयरपोर्ट के पास उपलब्ध नहीं था।
यात्रियों को 20 अक्टूबर या उसके बाद की वैकल्पिक फ्लाइट्स में बुक किया गया है। जिन यात्रियों का Schengen वीजा 20 अक्टूबर को समाप्त हो रह है उन्हें 19 अक्टूबर की फ्लाइट में दूसरी एयरलाइन के माध्यम से भेजा जाएगा।
एयर इंडिया ने सभी प्रभावित यात्रियों को भोजन और ग्राउंड असिस्टेंस प्रदान करने की जानकारी दी और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।