Ahmedabad Weather: अहमदाबाद में जमकर हो रही बारिश, जानिए अगले एक-दो घंटे तक कैसा रहेगा मौसम
Ahmedabad Weather: रविवार शाम अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारी गरज के साथ बारिश हुई। कई स्थानों से ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Updated May 28, 2023 | 08:48 PM IST

अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Ahmedabad Weather: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है। सारी तैयारियां हो चुकी थीं, तभी अहमदाबाद में बारिश होनी शुरू हो गई। पिछले कुछ घंटों से अहमदाबाद में बारिश हो रही है। जिसके कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। मैच में देरी हो रही है, ऐसे में सवाल ये है कि बारिश कब रुकेगी? रुकेगी भी कि नहीं? जानिए अगले एक दो घंटे में अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा।
ओलावृष्टि भी हुई
रविवार शाम अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारी गरज के साथ बारिश हुई। कई स्थानों से ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मई में इस तरह की भारी बारिश की संभावना आमतौर पर नहीं होती है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
भारी बारिश के कारण अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल के समापन समारोह में देरी हुई। वहीं मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि बारिश 1-2 घंटे तक जारी रहने की उम्मीद है। अहमदाबाद में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने "शहर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ वर्षा होने की भविष्यवाणी की है।
मैच का क्या होगा
अगर स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हुआ तो फाइनल कल खेला जा सकता है। अगर मैच नौ बजकर 40 मिनट पर भी शुरू होता है तो पूरा खेला जायेगा। नियमों के अनुसार आईपीएल फाइनल में बारिश आती है तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है । रिजर्व दिन पर भी बारिश आती है और खेल नहीं हो सकता है तो लीग चरण में शीर्ष रहने वाली टीम विजयी होगी । गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस लीग चरण में शीर्ष पर थी ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





07:01
स्वच्छता दिवस पर PM Modi का श्रमदान..Ankit Baiyanpuria संग की सफाई, Tweet कर वीडियो किया शेयर

03:05
प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Lala के दर्शन के लिए Ayodhya पहुंचे साधु-संत,निर्माण कार्य का लिया जायजा

02:26
Mumbai: Diva Railway Station पर हंगामा, ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर की जमकर नारेबाजी

01:08
Maharashtra में जारी रहेगी बारिश, इन जिलों में जारी किया गया Orange Alert !

01:23
Lucknow: दिनदहाड़े सड़कों पर रिश्वत लेते दिखा सिपाही, Video Viral
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited