Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में बारिश तो दिल्ली में भयंकर गर्मी, बिहार में अलर्ट, जानिए आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे इटावा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे। यूपी में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं उत्तराखंड में भी आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि राजधानी दिल्ली को अभी भीषण गर्मी की झेलनी पड़ेगा। उत्तराखंड में फिर बारिश दस्तक देने की तैयारी में है तो वहीं बिहार में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में भी मंगलवार को बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड में बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे इटावा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे। यूपी में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं उत्तराखंड में भी आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिसमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्मावत, नैनीताल और पिछौरागढ़ शामिल है। इस जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में बारिश का अलर्ट
बिहार में पहले से ही कुछ जिलों में बारिश हो रही है। जिसके कारण वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिखी है। मंगलवार को भी बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए हैं। बिहार में पटना, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, भभुआ, रोहतास में आज बारिश हो सकती है।
दिल्ली में भीषण गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है और सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से छह डिग्री अधिक है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को इससे कुछ राहत मिल सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे। रात में हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि दिल्ली में उमस बरकरार ही रहेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के कमश: 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
अन्य राज्यों का हाल
हिमाचल प्रदेश में आज ओले पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आज बारिश हो सकती है। हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में गर्मी जारी रहेगी। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्रपद्रेश में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited