World Hypertension Day 2025 : कब और क्यों मनाया जाता है विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, जानें इसका उद्देश्य, महत्व और थीम

हर साल 17 मई के दिन विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day 2025) मनाया जाता है। लाइफस्टाइल की गलतियों के कारण हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगी हैं। आज हम आपको विश्व उच्च रक्तचाप दिवस की थीम, उद्देश्य और महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं।

World Hypertension Day 2025

World Hypertension Day 2025

World Hypertension Day 2025 : हर साल 17 मई को दुनियाभर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) मनाया जाता है। हाई ब्लड प्रेशर इन दिनों लोगों की एक बड़ी समस्या बन चुका है। जो आपके लिए हार्ट अटैक जैसी जानलेवा कंडीशन का कारण भी हो सकता है। आज हम आपको विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने का उद्देश्य इसका महत्व और साल 2025 की थीम के बारे में बताने जा रहे हैं। उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता फैलाना और इस साइलेंट किलर बीमारी को कंट्रोल करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने का उद्देश्य

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप (Hypertension) के प्रति जागरूक करना और बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के प्रभावी उपायों के बारे में जानकारी देना है। आज हम आपको विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - दो तरफ से नुकीली इस सब्जी के हैं बहुत फायदे, इन बीमारियों में देता है आराम, मगर ये लोग करें परहेज

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने का महत्व

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने के महत्व की बात करें तो इससे लोगों को हाई ब्लड प्रेशर के बारे में जागरूक करना और इसके गंभीर परिणामों से अवगत कराना है। हर साल 17 मई के दिन दुनियाभर में हाई ब्लड प्रेशर की गंभीरता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसके अलावा इसकी रोकथाम के उपाय जैसे व्यायाम, खानपान और तनाव को कम करने की सलाह भी दी जाती हैं।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2025 की थीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) और World Hypertension League हर साल विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने के लिए एक खास थीम तैयार करती है। जिसका उद्देश्य साल भर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की दिशा तैयार करना होता है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2025 के लिए "अपने रक्तचाप को सही ढंग से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें।" (Measure your blood pressure accurately, control it, live longer) थीम तय की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited