Bulimia Nervosa: इस बीमारी के कारण बढ़ने लगा था राजकुमारी डायना का वजन, महिलाओं को करती हैं ज्यादा प्रभावित

Bulimia Nervosa Disease: ब्रिटेन राजघराने की दिवंगत बहू राजकुमारी डायना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बुलिमिया नर्वोसा बीमारी से पीड़ित थीं। इस कारण उनका वजन बढ़ गया था। जानिए क्या है बुलिमिया नर्वोसा और क्या होते हैं इस बीमारी के लक्षण।

Princess-Diana

Princess Diana

मुख्य बातें
  • राजकुमारी डायना ने अपनी बीमारी का किया था खुलासा
  • बुलिमिया नर्वोसा से पीड़ित थीं राजकुमारी डायना।
  • जानिए क्या होती है बुलिमिया नर्वोसा।

Princess Diana disesase Bulimia Nervosa: ब्रिटेन राजघराने की बहू और प्रिंस चार्ल्स III की दिवंगत पत्नी राजकुमारी डायना (Princess Diana) की पर्सनल लाइफ मौत के बाद भी सुर्खियों में रही थी। लेखक एंड्रयू मार्टन के पास रिकॉर्ड किए गए टेप में राजकुमारी डायना ने बताया था कि एक वक्त वह बुलिमिया नर्वोसा (Bulimia Nervosa) नाम की बीमारी का शिकार हो गईं थीं। इसके अलावा वह एक ऐसी बीमारी का भी शिकार हो गई थीं, जिसमें वह खुद को हानि पहुंचाती थीं। इस कारण एक बार उन्होंने अपनी नस भी काटने की कोशिश की थी।

राजकुमारी डायना ने कहा था कि प्रिंस चार्ल्स से सगाई के बाद राजकुमारी डायना की कमर बढ़ गई थी। इस पर प्रिंस चार्ल्स ने उन्हें टोका था। इसके बाद उन्होंने पांच महीनों में अपनी कमर 29 से घटाकर 23 इंच तक ला दी थी। राजकुमारी डायना ने बताया था कि वह बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं। ये एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है, इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति बेहद कम वक्त में ज्यादा खाना खाने लगता है। इस कारण उसे उल्टी होने लगती है। कुछ वक्त के बाद खाने से पूरी तरह से मोहभंग हो जाता है।

महिलाएं होती है अधिक प्रभावित

बुलिमिया की बीमारी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती हैं। खासकर किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं भी काफी हद तक इससे पीड़ित होती हैं। इस बीमारी में व्यक्ति ज्यादा कैलोरी खाता है। उसका खुद की डाइट पर कंट्रोल नहीं होता है। इस बीमारी के कुछ अन्य लक्षण हैं- खून की उल्टियां होना, ज्यादा एक्सरसाइज करना, भोजन के तुरंत बाद बाथरूम जाना। इसके अलावा जुलाब, उल्टी वाली दवाई और मूत्रवर्द्धक दवाइयों का अधिक सेवन भी इसके लक्षणों में से एक है।

साल 1994 में अपनी एक पब्लिक स्पीच में राजकुमारी डायना ने कहा था, 'मुझे यकीन था कि इसका हल व्यक्ति के अंदर ही होता है। हालांकि, पेशेवर, परिवार और दोस्तों की मदद से जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं वह इससे उबर सकते हैं।'

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited