Malaria Causes And Prevention : बारिश के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। तमाम सरकारी प्रयासों और दवाओं के इस्तेमाल के बाद भी मलेरिया भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में गंभीर समस्या बनी हुई है। भारत सहित दुनिया भर में हर साल लाखों लोग मलेरिया से संक्रमित होते है, और यदि समय से सही इलाज न मिल पाए तो ये रोग जानलेवा तक हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मलेरिया अभी तक जानलेवा है? आइए जानते हैं मलेरिया संक्रमण से बचाव के उपाय...
मलेरिया एक परजीवी के द्वारा फैलने वाला संक्रमण है, जो प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से होता है। यह परजीवी मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। जब यह मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटकर सामान्य व्यक्ति को काटते हैं, तो इस तरह संक्रमण एक-दूसरे में फैलता है। आम तौर पर भारत में दो तरह के मलेरिया के संक्रमण देखने को मिलते हैं।
मलेरिया से संक्रमित होने के लक्षण शुरुआत में सामान्य बुखार की तरह ही दिखाई देते हैं। जिन्हें नजरअंदाज करना धीरे-धीरे आपकी कंडीशन को खराब कर देता है, और ये संक्रमण आपके लिए जानलेवा तक साबित हो जाता है। मलेरिया होने पर तेज बुखार, ठंड लगना, पसीना आना, मानसिक भ्रम होना, बेहोशी जैसे लक्षण दिख सकते हैं। जिसका इलाज समय से न करने पर किडनी फेलियर, सांस लेने में दिक्कत, यूरिन में खून आना जैसे गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। स्वास्थ्य संबंधी विषय में किसी भी सलाह पर अमल करने से पहले डॉक्टर का राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।