खाने के बाद आपकी ये गलतियां बनती हैं सेहत के लिए खतरा, खराब पाचन से वेट गेन, इन समस्याओं का बड़ा कारण

Khane Ke Baad Ki Galatiyan: खाने के बाद की कुछ आदतें पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती हैं। ये गलतियां वजन बढ़ने, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं की जड़ बन सकती हैं। ऐसे में अगर आपको सेहतमंद रहना है तो आज से ही इन आदतों में बदलाव करने की जरूरत है।

Khane Ke Baad Ki Galatiyan

Khane Ke Baad Ki Galatiyan

Khane Ke Baad Ki Galatiyan: हम में से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अच्छा खाना खा लिया तो सेहत अपने आप ठीक रहेगी। लेकिन असल में खाने के बाद की आदतें भी बहुत मायने रखती हैं। कई बार हम कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजें करते हैं, जो दिखने में तो मामूली लगती हैं, लेकिन पाचन को बिगाड़ देती हैं और वजन भी बढ़ाने लगती हैं। अगर आपको पेट भारी लगता है, गैस या कब्ज रहती है या अचानक वजन बढ़ रहा है, तो हो सकता है कि इसकी जड़ आपकी खाने के बाद की आदतों में हो।

बदल लें खाने के बाद की ये गलतियां - After Eating Mistakes To Avoid In Hindi

पानी पीने की जल्दी न करें

खाना खत्म करते ही कई लोग तुरंत पानी पी लेते हैं, लेकिन ये आदत पाचन रस को पतला कर देती है। इससे खाना अच्छे से नहीं पचता और पेट में भारीपन, गैस जैसी दिक्कतें आती हैं। खाने के कम से कम 20-30 मिनट बाद पानी पीना सही रहता है।

तुरंत वॉक या एक्सरसाइज करना

खाने के बाद हल्की वॉक फायदेमंद होती है, लेकिन कुछ लोग तुरंत तेज चलना या एक्सरसाइज शुरू कर देते हैं। इससे शरीर का फोकस पाचन से हटकर मसल्स पर चला जाता है, और खाना पूरी तरह नहीं पच पाता।

खाना खाते ही बिस्तर पर जाना

कई लोग खाना खाते ही लेट जाते हैं या झपकी लेने लगते हैं। इससे पेट में गैस बनती है, खाना ऊपर की ओर आने लगता है (एसिड रिफ्लक्स) और नींद भी खराब होती है। खाने के बाद थोड़ी देर बैठकर आराम करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

खाने के बाद चाय या कॉफी पीना

चाय और कॉफी में टैनिन और कैफीन होते हैं, जो आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकते हैं। इससे धीरे-धीरे शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है। खाने के आधे घंटे बाद चाय लेना ज्यादा ठीक रहता है।

सिगरेट पीना बन सकता है जानलेवा

कुछ लोग खाने के बाद सिगरेट पीना आदत बना लेते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस समय निकोटिन का असर ज्यादा होता है और शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। इससे पाचन भी धीमा होता है और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

निष्कर्ष

अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो सिर्फ अच्छा खाना ही नहीं, बल्कि खाने के बाद की आदतों को भी सही करना जरूरी है। ऊपर बताई गई गलतियों से अगर आप बचेंगे, तो पाचन बेहतर होगा और वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited