Weight Loss Drink: शरीर की चर्बी मोम की तरह पिघला देंगी घर पर बनी ये देसी ड्रिंक, महीनेभर में लटकती तोंद होगी अंदर

Best Drink For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश कर कर रहे हैं, तो यह देसी ड्रिंक आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है। ये फैंसी सप्लीमेंट्स की तुलना में अधिक तेजी से आपके शरीर की चर्बी कम करने की रफ्तार को तेज कर देती हैं। यहां जानें इनके सेवन का तरीका।

Homemade Drinks For Weight Loss In Hindi

Homemade Drinks For Weight Loss In Hindi

Homemade Drinks For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं और उसके लिए महंगे-महंगे सप्लीमेंट्स लेते हैं, तो आपको बता दें कि वास्तव में इस सब की जरूरत नहीं होती है। वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी होता है स्वस्थ लाइफस्टाइल है। अच्छा खानपान, कम कैलोरी वाली डाइट और एक्सरसाइज के साथ आप आसानी से शरीर की चर्बी कम कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपनी वेट लॉस में तेजी लाना चाहते हैं, तो हमारे किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो महंगे सप्लीमेंट्स से कई गुणा शक्तिशाली हैं। अपनी हेल्दी डाइट में इन्हें शामिल करके आप तेजी से वजन कम कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ देसी ड्रिंक्स को पीने से आपको तेजी से वजन घटाने में बहुत मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

वजन कम करने के लिए पिएं ये ड्रिंक - Homemade Drinks For Weight Loss In Hindi

अलसी का पानी (Flax Seeds Water)

भुने हुए अलसी के बीज का पाउडर गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। ये बीज कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं। ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और शरीर की चर्बी जलाने की प्रक्रिया को तेज कर देते हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो आपको बहुत लाभ मिलेगा।

दालचीनी का पानी (Cinnamon Water)

सुबह के समय अपनी हर्बल चाय या पानी में दालचीनी उबालकर पीने से अच्छा शायद ही कुछ हो सकता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करती है। यह शरीर में फैट को तोड़कर एनर्जी में बदलने में मदद करती है। इससे चर्बी शरीर में एनर्जी के रूप में प्रयोग हो पाती है। जिससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है।

नींबू पानी (Lemon Water)

विटामिन सी और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह ड्रिंक शरीर की गंदगी का बाहर निकालती है। यह पाचन क्रिया में सुधार करती है और मेटाबॉलिज्म मजबूत बनाती है। शरीर की चर्बी को पिघलाने के लिए यह एक बहुत सी शक्तिशाली ड्रिंक है। सुबह के समय गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से बहुत फायदा मिलेगा।

जीरे के पानी (Jeera Water)

सुबह अगर आप अपने दिन की शुरुआत इस ड्रिंक के साथ करते हैं, तो यह आपकी पाचन शक्ति को कई गुणा बढ़ा देगा। इसका नियमित सेवन करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। यह शरीर की चर्बी को पिघलाने में आपकी बहुत मदद करेगा। इससे पाचन संबंधी समस्याएं भी दूर रहती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited