पेट की इस बीमारी को भूलकर न करें नजरअंदाज, डायबिटीज बढ़ने का है इशारा, गांठ बांध लें ये बात
This Stomach Disease Can Be A Sign Of Diabetes: पाचन संबंधी समस्याओं को लोग आमतौर पर आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। वह छोटी-मोटी पेट की समस्या होने पर दवाएं आदि लेकर इससे छुटकारा पा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ पेट की समस्याओं को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहिए। एक ऐसी बीमारी भी है जो डायबिटीज बढ़ने का संकेत हो सकती है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखने की जरूरत है।

This Stomach Disease Can Be A Sign Of Diabetes
This Stomach Disease Can Be A Sign Of Diabetes: डायबिटीज सिर्फ शुगर का स्तर बढ़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकती है। ऐसी ही एक बीमारी है गैस्ट्रोपेरेसिस। आमतौर पर लोग पेट की इस समस्या को नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन सच तो यह है कि यह डायबिटीज बढ़ने का संकेत हो सकता है। इस बीमारी में पेट का पाचन तंत्र सुस्त पड़ जाता है और खाना देर तक पेट में ही जमा रहता है। इससे न केवल पाचन में दिक्कत होती है, बल्कि अन्य शारीरिक समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।
गैस्ट्रोपेरेसिस के लक्षणों को हल्के में लेना भारी भूल हो सकती है। अगर आपको अक्सर पेट में भारीपन, मिचली, उल्टी या भूख न लगने जैसी समस्याएं होती हैं, तो यह चेतावनी हो सकती है कि आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में नहीं है। आइए जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को गैस्ट्रोपेरेसिस से कैसे बचना चाहिए और इसके लक्षण क्या हैं।
गैस्ट्रोपेरेसिस क्या है और क्यों होता है?
गैस्ट्रोपेरेसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें पेट का पाचन धीमा हो जाता है। इसका मुख्य कारण डायबिटीज के कारण नर्व डैमेज होना है, खासकर वेगस नर्व का। जब शुगर का स्तर लंबे समय तक बढ़ा रहता है, तो नर्व कमजोर हो जाती है और पेट में खाना देर तक जमा रहता है।
गैस्ट्रोपेरेसिस के प्रमुख लक्षण
- पेट में भारीपन और सूजन
- जी मिचलाना और उल्टी आना
- जल्दी पेट भर जाना
- वजन तेजी से घटना
- एसिडिटी और अपच की समस्या
डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों है खतरनाक?
डायबिटीज के मरीजों के लिए गैस्ट्रोपेरेसिस बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इसका सीधा असर शुगर लेवल पर पड़ता है। पेट में खाना जमा रहने से ग्लूकोज का अवशोषण असंतुलित हो जाता है, जिससे शुगर लेवल बढ़ या घट सकता है।
कैसे करें बचाव?
- शुगर लेवल को नियंत्रित रखें।
- खाने को छोटे हिस्सों में बांटकर खाएं।
- फाइबर युक्त और हल्का भोजन करें।
- खूब पानी पिएं और मसालेदार खाने से बचें।
- डॉक्टर की सलाह का पालन करें और नियमित चेकअप कराएं।
घरेलू नुस्खे जो दिला सकते हैं आराम
- अदरक का सेवन करें, इससे पाचन में मदद मिलती है।
- पुदीने की चाय पेट की समस्याओं में राहत देती है।
- दही और छाछ का सेवन पाचन को बेहतर बनाता है।
डायबिटीज के मरीजों को गैस्ट्रोपेरेसिस के लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय रहते इसे नियंत्रित करने के लिए सही खान-पान और नियमित जांच बेहद जरूरी है। इसलिए पेट की इस बीमारी को नजरअंदाज न करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

Explainer: हेल्दी Workplace के लिए क्यों जरूरी कर्मचारी की सेहत और सुरक्षा, जानें वर्कप्लेस पर किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं लोग

शरीर की गर्मी होगी शांत, जोड़ों में बढ़ जाएगी ग्रीस, बस खाना शुरू कर दें ये चिपचिपी चीज, ऐसे खाने मिलेगा भरपूर लाभ

डॉक्टर हुए फेल लेकिन Al ने किया कमाल, जिसे समझा था गठिया निकला ब्लड कैंसर, जानें क्या है पूरा मामला

28 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क, जानिए इसका महत्व, इतिहास और 2025 की थीम

18 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुए है माधुरी दिक्षित के पति, डॉ. नेने शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट, आपके भी आ सकता है काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited