बदलते मौसम में बच्चों को चपेट में ले सकती हैं सांस से जुड़ी ये 4 समस्याएं, पेरेंट्स इन बातों का रखें खास ख्याल

Breathing Problems In Children: मौसम बदलने पर पेरेंट्स को बच्चों के स्वास्थ्य को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इस दौरान वायरल फ्लू और संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। इसके अलावा, बच्चों को सांस से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए इस दौरान बच्चों का खास ख्याल रखें।

Breathing-Problems-In-Children-During-Weather-Change

Breathing Problems In Children During Weather Change

Breathing Problems In Children: मौसम बदलने पर हमेशा यह सलाह दी जाती है कि पेरेंट्स को इस दौरान अपने बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस दौरान बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। उनके साथ सर्दी-खांसी, वायरल फ्लू और संक्रमण आदि बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इन समस्याओं के अलावा, अक्सर यह भी देखने को मिलता है कि कुछ बच्चों को सांस से जुड़ी समस्याएं भी मौसम बदलने पर काफी परेशान करती हैं। जिन बच्चों को पहले से सांस या फेफड़ों से जुड़ी कोई समस्या जैसे निमोनिया आदि है, तो उनका ध्यान रखना और भी अधिक जरूरी हो जाता है। ऐसी कई सांस संबंधी समस्याएं हैं, जो मौसम बदलने पर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती हैं और उनकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस लेख में हम आपके साथ सांस से जुड़ी ऐसी 4 समस्याएं शेयर कर रहे हैं, जो मौसम बदलने पर आपके बच्चे को हो सकती हैं।

मौसम बदलने पर बच्चों को हो सकती हैं सांस से जुड़ी ये समस्याएं- Breathing Problems In Children During Weather Change

जन्मजात समस्याएं (Congenital Problems)

जिन बच्चों को जन्म के समय से ही सांस से जुड़ी समस्याएं होती हैं, मौसम बदलने पर उनकी समस्या ट्रिगर हो सकती है। इससे उनके लक्षण और स्थिति गंभीर भी हो सकती है। इसलिए पेरेंट्स ऐसे बच्चों का बदलते मौसम में खास ध्यान रखें।

एलर्जी (Allergies)

आमतौर हम एलर्जी को सिर्फ त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जोड़ते हैं, लेकिन आपको बता दें कि एलर्जी के कारण बच्चों में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। एलर्जिक राइनाइटिस भी एक एलर्जी है, जो बच्चों में सांस संबंधी समस्याओं से जुड़ी होती है। यह बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

अस्थमा (Asthma)

मौसम बदलने पर वातावरण में मौजूद हानिकारक कण और वायरस आदि बच्चों में अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं। इस दौरान बच्चों को सर्दी-खांसी और जुकाम आदि समस्याएं होने पर काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए पेरेंट्स को बच्चों का इस दौरान ध्यान रखना चाहिए। अगर बच्चे को पहले से अस्थमा है, तो इस दौरान उनकी स्थिति गंभीर हो सकती है।

इंफेक्शन (Infections)

मौसम बदलने पर वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होने की समस्या हो सकती है। इनमें क्रुप और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) आदि शामिल हैं, जो बच्चों में काफी देखने को मिलते हैं। संक्रमण के कारण बच्चों की सांस की नली में सूजन हो सकती है, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी होती है। यह समस्या छोटे बच्चों में अधिक देखने को मिलती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited