Weight Loss Balloon : हर जतन पर भी नहीं घट रहा वजन तो आजमाएं ये वेट लॉस बैलून, जानें कितने रुपये में आएगा और कैसे करेगा काम
Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi: वेट लॉस के लिए आजकल बैलून कैप्सूल काफी ट्रेंड में है। इसकी मदद से तेजी शरीर की चर्बी कम किया जा सकता है। इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। वेट लॉस बैलून मोटापा कम करने में कैसे मदद करता है, इसकी कीमत क्या है, आज के इस लेख में हम आपको इस वेट लॉस ट्रेंड से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।
Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi
Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi: शरीर का वजन कंट्रोल रखना आज के समय में लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है। दुनियाभर में मोटापे की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, मोटापा अपने साथ कई अन्य बीमारियां भी लेकर आता है। शरीर की चर्बी बढ़ने की वजह से डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हार्मोनल असंतुलन, हृदय रोग और यहां तक कि कैंसर जैसे गंभीर रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढने में लगे रहते हैं। वजन कम करने के लिए लोग डाइटिंग, एक्सरसाइज, महंगे-महंगे सप्लीमेंट्स और घरेलू नुस्खों तक सब कुछ ट्राई करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को वजन कम करने में सफलता नहीं मिल पाती है। हालांकि, आमतौर पर स्वस्थ जीवनशैली और डाइट को फॉलो करके आसानी से वजन कम किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए इन्हें फॉलो करना मुमकिन नहीं हो पाता है।
ऐसे लोगों को वजन घटाने के लिए मेडिकल सहायता की आवश्यकता पड़ती है। वैज्ञानिक और डॉक्टरों ने कुछ मोटापे से परेशान लोगों के लिए भी कई तकनीक और उपकरणों का विकास किया है, जिसकी मदद से शरीर की चर्बी को आसानी से कम किया जा सके। इनमें कुछ दवाएं और एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं शामिल हैं। आजकल लोगों में वेट लॉस के लिए एक नई तकनीक को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, इसका इंट्रागैस्ट्रिक बैलून प्लेसमेंट। इस तकनीक में एक बैलून कैप्सूल पेट में डाला जाता है, जो व्यक्ति की वेट लॉस में मदद करता है। बैलून कैप्सूल क्या होता है, ये कैसे काम करता है और इसकी मदद से मोटापा कम करने में कैसे मदद मिलती है, इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आगे पढ़ें..
इंट्रागैस्ट्रिक बैलून प्लेसमेंट या बैलून कैप्सूल क्या है? - What Is Balloon Capsule In Hindi
सबसे पहली बात तो आपको यह बता दें कि यह कोई वेट लॉस सप्लीमेंट या दवाई नहीं है। आमतौर पर लोग इसे दवाई समझते हैं, जिसे पानी के साथ निगला जा सकता है और वजन कम किया जा सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, गैस्ट्रिक बैलून या बैलून कैप्सूल सिलिकॉन रबर से बना एक नरम, चिकना, टिकाऊ गुब्बारा होता है। इसका उपयोग पेट की क्षमता या जगह को कम करने के लिए किया जाता है, जिससे कि आपको पहले से पेट भरा महसूस हो सके। इस कैप्सूल पेट में रखने के लिए डिजाइन किया गया है। डॉक्टर एंडोस्कोपी के जरिए फूले हुए गुब्बारे को मुंह के माध्यम में डालते हैं। गुब्बारे को फुलाने के लिए इसके भीतर नमक का पानी भरा जाता है।
वेट लॉस में कैसे मदद करता है बैलून कैप्सूल - Balloon Capsule For Weight Loss In Hindi
जब बैलून कैप्सूल डॉक्टर द्वारा आपके पेट में रख दिया जाता है, तो यह गुब्बारा आपके पेट में काफी जगह घेर लेता है। ऐसे में आपको भूख कम लगती है और हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होता है। आप बहुत थोड़ा ही खा पाते हैं। आपका पेट कम भोजन करने पर भी काफी जल्दी भर जाता है। इस तरह व्यक्ति बहुत अधिक खाने से बचता है और कम कैलोरी का सेवन करता है, जिससे व्यक्ति को मोटापा कम करने में मदद मिलती है।
वेट लॉस के दौरान देता है कई लाभ - Balloon Capsule Benefits During Weight Loss In Hindi
जब व्यक्ति को मोटापा कम करने के लिए बैलून कैप्सूल दिया जाता है, तो इसकी मदद से सिर्फ वेट लॉस में ही मदद नहीं मिलती है। बल्कि यह मोटापे के कारण होने वाली कई अन्य समस्याओं से राहत देने में भी मदद करता है। यह मोटापे से ग्रसित लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोगों से जुड़ी समस्याओं में सुधार करता है। साथ ही, इनसे उपचार में मदद करता है।
वेट लॉस के लिए कितना सुरक्षित है बैलून कैप्सूल - Is Balloon Capsule Safe For Weight loss In Hindi
मायो क्लिनिक के अनुसार, आमतौर पर बैलून कैप्सूल को वेट लॉस के लिए सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, बैलून पेट में डालने के तुरंत बाद व्यक्ति को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे पेट दर्द और मतली। ये समस्याएं लगभग एक तिहाई लोगों को प्रभावित करती हैं। हालांकि, ये लक्षण लंबे समय तक नहीं रहते हैं। आमतौर पर गुब्बारा लगाने के बाद केवल कुछ दिन बाद ये गायब हो जाते हैं।
हालांकि, दुर्लभ मामलों में बैलून कैप्सूल प्लेसमेंट के बाद गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें पेट में गुब्बारे से लीकेज होना, पाचन तंत्र का फैलना और रुकावट पैदा हो सकती है। इसकी वजह से इंटेन्स पैंक्रियाटाइटिस, अल्सर या पेट की दीवार में छेद जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस स्थित में व्यक्ति अन्य प्रक्रिया या सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है।
बैलून कैप्सूल को पेट में कितने दिन रखा जा सकता है - How long Can Balloon Capsule Kept In Your Stomach
वेट लॉस के लिए बैलून कैप्सूल को पेट में कितने दिन तक रखा जा सकता है, यह व्यक्ति के वजन और उसकी शारीरिक जरूरतों पर निर्भर करता है। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, पहला बैलून कैप्सूल 6 महीने तक आपके पेट में रह सकता है। डॉक्टर आमतौर पर पहले गुब्बारे के 1 महीने बाद दूसरा कैप्सूल और इसके 2 महीने बाद तीसरा कैप्सूल लेने के कहते हैं।
बैलून कैप्सूल को पेट से कैसे निकाला जाता है - Gastric Balloon Removal Procedure In Hindi
जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, बैलून कैप्सूल को पेट से निकालने के लिए डॉक्टर एंडोस्कोप प्रक्रिया को ही फॉलो करते हैं। इसके लिए पहले डॉक्टर व्यक्ति को बेहोश करते हैं, उसके बाद मुंह के माध्यम से पेट में एक एंडोस्कोप डालते हैं। वह एंडोस्कोपी की मदद से बैलून कैप्सूल में छेद करके सेलाइन या पानी निकालने के लिए कैथेटर का उपयोग करते हैं। पिचके हुए गुब्बारे को निकालने के लिए भी एंडोस्कोप की उपयोग किया जाता है।
बैलून कैप्सूल से वेट लॉस में कितना खर्च आता है - Balloon Capsule For Weight Loss Price
एंडोस्कोपिक इंट्रागैस्ट्रिक बैलून की प्रक्रिया में लगभग 1.25 लाख से 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है। हालांकि, इसकी की कीमत वेट लॉस के लिए इसकी समय अवधि पर भी निर्भर करती है। व्यक्ति की जरूरत के अनुसार इसकी कीमत अलग हो सकती है।
क्या सिर्फ बैलून कैप्सूल से वेट लॉस में मदद मिल सकती है?
यह सही है कि वेट लॉस के लिए बैलून कैप्सूल का विकल्प चुनना काफी लाभकारी हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं कि सिर्फ इसकी मदद से आप कुशलता से वजन कम करेंगे। इस प्रक्रिया के साथ भी व्यक्ति को यह सलाह दी जाती है, कि उसे स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करना चाहिए। अच्छी डाइट के साथ नियमित कुछ हल्की एक्सरसाइज करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। इसके अलावा, जीवनशैली की आदतों में बदलाव और अनहेल्दी खाने से परहेज करने की भी सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
सर्दियों में बढ़ जाता है हड्डियों और मांसपेशियों का दर्द तो सुबह उठकर करें ये योगासन, झट से दूर होगी परेशानी
रात भर जागकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, सेहत को कंगाल कर देगा पैसा कमाने का ये नया तरीका
धड़ाम से गिरेगा शरीर का बढ़ा हुआ वजन, बस बदलें सुबह की ये एक आदत, चाय-कॉफी के बजाए पीना शुरू करें ये देसी ड्रिंक
डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये घरेलू नुस्खे, पहले ही दिन से गिरा देते हैं ब्लड शुगर लेवल
सुबह कॉफी की चुस्की लाएगी सुस्ती, पूरा दिन कुर्सी पर बैठ लेते रहेंगे उबासी, जानें कैसे होता है सेहत पर असर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited