पाकिस्तान में कैसे हुआ ट्रेन हाइजैक, किस तरह दिया अंजाम, क्या है बलूच विद्रोहियों की मंशा?
खबरों के मुताबिक, बचाव दल और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान जारी है। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और सहायता के लिए एक आपातकालीन राहत ट्रेन भेजी गई है।

बलोच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को कैसे किया हाईजैक (फाइल फोटो- ANI-Twitter)
Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए (BLA) ने पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर इसे हाईजैक कर लिया है। ट्रेन पर करीब 450 यात्री सवार थे और विद्रोहियों ने इन्हें बंधक बनाने का दावा किया है। है बीएलए ने चेतावनी दी है कि पाक सेना की जवाबी कार्रवाई होने पर बंधकों को मार दिया जाएगा। ये हमला बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गम इलाके के पास हुआ। खबर के मुताबिक, कई हथियारबंद लोगों ने ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
हमले में कई यात्री हुए घायल
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस समूह पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है। शुरुआती खबरों के मुताबिक, हमले में कई यात्री घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, बचाव दल और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान जारी है। रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और सहायता के लिए एक आपातकालीन राहत ट्रेन भेजी गई है।
अंग्रेजी अखबार डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से खबर दी कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदालार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया। बलूचिस्तान सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन कदम उठाने का निर्देश दिया है। प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया है कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
रेलवे ट्रैक उड़ाकर ट्रेन पर कब्जा किया
एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया। एक सख्त चेतावनी जारी करते हुए BLA ने ऐलान किया कि अगर सेना किसी भी सैन्य अभियान की कोशिश करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा, और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना पर होगी।
सुबह 9:30 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी
जाफर एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे क्वेटा से रवाना हुई। हमला बोलन के पिरोकनारी इलाके में हुआ। पटरियों पर विस्फोट के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में रोक दिया गया है। इसके बाद माच हिल्स इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क सेवा बंद है। सिबी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
लगातार बढ़ा रहा संघर्ष, क्या है BLA की मंशा?
पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे। तेल और खनिज संपन्न बलूचिस्तान, पाकिस्तान का क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक अलगाववाद से जूझ रहा है। बलूच विद्रोही समूह अक्सर सुरक्षा कर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और क्षेत्र में 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं। साफ जाहिर है कि बीएलए की मंशा अपने बहुमूल्य खनिजों को बचाने की है जो पाकिस्तान लगातार चीन के हाथों सौंप रहा है। पाकिस्तान लगातार बलूचों की मांगों को नकारते हुए सख्ती से विद्रोहियों को कुचल रहा है। इसके जवाब में बीएलए भी लगातार आक्रामक हमले करते हुए पाक सेना को बड़ी चोट पहुंचा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

नेपाल में 17 साल में 14 बार बदली सरकार, नेताओं की नाकामी से उठी राजशाही की वापसी की मांग

कौन है अबू कताल जिसकी पाकिस्तान में हुई हत्या? राजौरी और रियासी आतंकी हमले में था हाथ

न्यूक्लियर हथियारों की छत्रछाया तलाशते यूरोपीय मुल्क, यूरोप के पास सीमित विकल्प

भारतीय सेना को मिला नया फौलाद, सिक्किम में VMIMS तैनात, इसकी ताकत देख बढ़ जाएगी चीन टेंशन

कौन हैं भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन, जिन्हें वीजा रद्द होने के बाद छोड़ना पड़ा अमेरिका, हमास का समर्थन करना भारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited