वेब सीरीज

Storm: ऋतिक रोशन ने इस सीरीज के लिए प्राइम वीडियो से मिलाया हाथ, कहा- 'ये मेरे लिए बेस्ट मौका था'

Hrithik Roshan Prime Video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है। ऋतिक रोशन ने प्राइम वीडियो के साथ इस सीरीज को लेकर हाथ मिलाया है। ओटीटी में एंट्री पर ऋतिक रोशन ने एक बयान भी दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

Hrithik Roshan Prime Video

Image Source: Prime Video

Hrithik RoshanPrime Video: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इन सब के बीच अब ऋतिक रोशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसने एक्टर के फैंस का दिल खुश कर दिया है। तो चलिए जानते हैं ऋतिक रोशन से जुड़ी क्या नई खबर सामने आई है जिसने बी-टाउन में हलचल मचा दी है।

ऋतिक रोशन ने प्राइम वीडियो से मिलाया हाथ

एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह ऋतिक रोशन से जुड़ी एक बड़ी खबर है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी HRX Films के साथ अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) के साथ हाथ मिला लिया है। नई ओरिजिनल सीरीज 'स्टॉर्म' (Storm) पर ये दोनों पार्टनरशिप कर रहे हैं। ये ऋतिक रोशन का ओटीटी स्पेस में प्रोड्यूसर के तौर पर पहला कदम है। 'स्टॉर्म' अजितपाल सिंह (Ajitpal Singh) के डायरेक्शन में बन रही है। इस सीरीज में परवती थिरुवोथु (Parvathy Thiruvothu), आलया एफ (Alaya F), श्रीष्टी श्रीवास्तव (Srishti Shrivastava), रामा शर्मा (Rama Sharma) और साबा आजाद (Saba Azad) अहम रोल में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद ऋतिक रोशन के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

गौरव गांधी-ऋतिक रोशन ने कही ये बात

इस खबर पर प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी (Gaurav Gandhi) और ऋतिक रोशन का बयान भी सामने आ गया है। गौरव गांधी ने कहा कि 'हमारा मिशन है कि स्क्रीन पर और पीछे से काम करने वाले टैलेंट को सपोर्ट करें, ताकि ऐसी कहानियां बनें जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं। ऋतिक रोशन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े क्रिएटिव स्टार्स में से एक हैं। उनकी कंपनी HRX Films के साथ हमारी ये पार्टनरशिप स्टोरीटेलिंग में एक्सीलेंस की मिसाल है। 'स्टॉर्म' इस शानदार कोलैबोरेशन की शुरुआत है और आगे इससे भी कमाल के प्रोजेक्ट्स आएंगे।' उन्होंने आगे बताया, 'इस सीरीज को बनाना बहुत मजेदार रहा। ऋतिक का अनोखा आर्टिस्टिक विजन और उनके भाई ईशान रोशन (Eshaan Roshan) की जबरदस्त एनर्जी ने स्टोरी को और रिच किया।' ऋतिक रोशन ने कहा, 'सीरीज स्टॉर्म मेरे लिए प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी में एंट्री करने का बेस्ट मौका था। प्राइम वीडियो शानदार स्टोरीज को जिंदगी देने में माहिर है, तो मेरे लिए ये ऑब्वियस चॉइस थी। ये सीरीज न सिर्फ इंडिया बल्कि ग्लोबल ऑडियंस को भी जोड़ेगी। मैं एक्साइटेड हूं कि दर्शक प्राइम वीडियो पर इसकी धमाकेदार कहानी देखेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article