रणवीर अल्लाहबादिया ने फैंस से मांगी माफी, वीडियो जारी कर बोले 'मुझसे बड़ी गलती हुई...'

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके उन लोगों के माफी मांगी है, जिनको उनके जोक से दुख हुआ है। रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक प्रतिभागी से माता-पिता को S** करते देखने जैसी बात बोली थी। रणवीर अल्लाहबादिया के इस जोक ने लोगों को नाराज कर दिया था।

Ranveer Saying Sorry

Ranveer Saying Sorry

सोशल मीडिया में कितनी ताकत होती है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत के सबसे बड़े पॉडकास्टर्स में से एक रणवीर अल्लाहबादिया को चंद घंटों के अंदर माफीनामा जारी करना पड़ा है। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो पर जज बनकर पहुंचे थे। इस शो पर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के S** से जुड़ा एक जोक क्रैक किया था, जो लोगों को पसंद नहीं आया। इस जोक के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है और आखिरदार रणवीर को माफी मांगनी पड़ी है। रणवीर ने एक वीडियो जारी करके गलती स्वीकार की है और उन लोगों से माफी मांगी है, जिनकी भावनाएं उनके जोक से आहत हुई हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी करके मांगी माफी

रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो यह बोलते नजर आ रहे हैं कि उनसे गलती हुई है, जिसे वो स्वीकार करते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया के अनुसार, 'मैं शो पर जो बात बोली वो कहीं से भी ठीक नहीं है और न ही उसमें कुछ फनी था। क्योंकि कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है, जिस कारण मैं पूरी तरह से ये जज करने में गलत हो गया कि मैं क्या बोल रहा हूं। मैं सिर्फ यहां सॉरी बोलने के लिए आया हूं। मैंने जो शब्द बोले हैं, उन पर मैं कोई सफाई नहीं दूंगा क्योंकि मुझे पता है कि मैंने गलत बोला है।'

'कई लोग मुझसे सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि मैं कैसे अपने प्लेटफॉर्म को यूज करना चाहता हूं तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लूंगा और इसका सदुपयोग करूंगा। मेरा पॉडकास्ट कई सारे लोग देखते हैं और हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं अपनी जिम्मेदारी को लाइटली नहीं लूंगा और परिवार वो आखिरी चीज होगी, जिसकी मैं बेइज्जती करने की कोशिश करूंगा। कृप्या मुझे माफ करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited