रक्तब्रम्हांड- द ब्लडी किंगडम में भौकाल मचाने आ रहे हैं आदित्य रॉय कपूर, राज एंड डीके के बनेंगे हीरो
Aditya Roy Kapur in Rakt Bhramand : आदित्य रॉय कपूर ने डायरेक्टर की मशहूर जोड़ी के साथ हाथ मिलाया है। फैंस इस सीरीज की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेताब हैं। आदित्य रॉय कपूर ने अब राज और डीके के साथ रक्त ब्रह्मांड - द ब्लडी किंगडम( RaktBrhamand-The Bloody Kingdom) के लिए सहयोग किया है।

Aditya Roy Kapur in Rakt Bhramand
Aditya Roy Kapur in Rakt Bhramand: बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक जोड़ी राज एण्ड डीके जल्द ही साथ आ रही है। इस जोड़ी ने पिछले साल जुलाई में अपनी अगली फैंटेसी सीरीज, रक्त ब्रह्मंड-द ब्लडी किंगडम की घोषणा की थी। अब हाल ही में, आदित्य रॉय कपूर( Aditya Roy Kapur) को आगामी फैंटेसी सीरीज के मुख्य अभिनेता के रूप में आधिकारिक तौर पर स्वागत किया गया है। आदित्य रॉय कपूर ने डायरेक्टर की मशहूर जोड़ी के साथ हाथ मिलाया है। फैंस इस सीरीज की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेताब हैं।
आदित्य रॉय कपूर ने अब राज और डीके के साथ रक्त ब्रह्मांड - द ब्लडी किंगडम( RaktBrhamand-The Bloody Kingdom) के लिए सहयोग किया है, यह एक एक्शन-फंतासी सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसका निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है, जिन्होंने पहले तुम्बाड का निर्देशन किया था। रक्त ब्रह्मांड की शूटिंग का पहला शेड्यूल हाल ही में मुंबई में पूरा हुआ। लेकिन आदित्य के लिए यह आसान काम नहीं था। अपने किरदार को निभाने के लिए, अभिनेता को तलवारबाजी, हथियार चलाना, घुड़सवारी और तीरंदाजी जैसी शारीरिक कलाओं में तीन महीने तक ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग पुरी की।
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर की सीरीज में एंट्री होने की बधाई करण जौहर( Karan Johar) ने भी दी है। उन्होंने आदित्य रॉय कपूर की तारीफ करते हुए उन्होंने एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी को कमाल बताया। फैंस इस अपडेट के बाद सीरीज के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। आदित्य ने भी इंटरव्यू के दौरान सीरीज में काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं और निर्देशक की जोड़ी को बेमिशाल बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Bandit Queen OTT Release: शेखर कपूर ने एडिटर की लगाई क्लास, खराब एडिटिंग से नाराज डायरेक्टर ने उठाई आवाज

हंसल मेहता ने बैंडिट क्वीन ओटीटी विवाद पर दिया निर्देशक शेखर कपूर का साथ, कहा-'गुलामों की तरह व्यवहार...'

बेस्टफ्रेंड की मदद लेते हुए वर्कआउट करती नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, वायरल वीडियो देख फैंस ने निकाली भड़ास

Tejasswi Prakash और Karan Kundrra इसी साल लेंगे सात फेरे! एक्ट्रेस की मम्मी ने की बात पक्की

Khatron Ke Khiladi 15 के साथ छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी करेगी TV की ये नागिन, अदाओं से करेगी खतरों का सामना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited