वेब सीरीज

गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं ऋतिक रोशन, पूरी टीम के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी अपडेट

Hrithik Roshan with Storm Team: ऋतिक रोशन ने अब एक्टिंग को साइड कर डायरेक्टर बनने का जिम्मा उठा लिया है। इस समय ऋतिक रोशन अपनी पहली वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं। खबर आई थी कि वह कृष 4 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। आइए बताते हैं उनकी पहली वेब सीरीज पर अपडेट

Hrithik Roshan with Storm Team

Hrithik Roshan with Storm Team: कुछ समय पहले यह न्यूज सामने आई थी कि ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं। इस सीरीज में ऋतिक रोशन बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे। यह उनका पहला ओटीटी प्रोजेक्ट होगा। अब ऋतिक रोशन ने खुद फैंस को इसकी जानकारी दी है। वॉर 2(War 2) अभिनेता ने अपनी सीरीज की टीम के साथ ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। जिसमें सभी मिलकर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद( Saba Azad) भी है। ऋतिक रोशन की यह पहली वेब सीरीज है, जो एक क्राइम थ्रिलर होने वाली है। सीरीज का नाम है " 'स्टॉर्म'" है। यह एक मल्टीस्टार कास्ट के साथ बनाई गई सीरीज होने वाली है।

ऋतिक रोशन ने शेयर की फोटोज

कई ग्रुप सेल्फी और टीम की तस्वीरें साझा करते हुए, ऋतिक ने लिखा, "शानदार STORM के असाधारण और टैलन्टिड कलाकार - आशीष विद्यार्थी, आलिया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव। सबा आजाद, रजित कपूर और अन्य लोगों के साथ नई शुरुआत और एक अविश्वसनीय यात्रा। प्राइम वीडीयो टीम साहिरा नायर के साथ मजेदार शाम। यह पूरी टीम के साथ एक मजेदार अनुभव था। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन पूरी टीम के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं। सभी लोग एक साथ हैं और लग रहा है कि सीरीज पर चर्चा हो रही है।

अजीतपाल सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सीरीज़ का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास ने इस मुंबई ड्रामा की कहानी का सह-लेखन किया है। यह वेब सीरीज़ ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद का एक साथ पहला प्रोजेक्ट होने वाला है।

स्टॉर्म पर की थी ऋतिक रोशन ने बात

सीरीज के बारे में बात करते हुए, ऋतिक रोशन ने कहा था, "स्टॉर्म ने मुझे स्ट्रीमिंग स्पेस में एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करने का सही मौका दिया है और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, असाधारण कहानियों को स्क्रीन पर उतारने के लिए एकदम बेस्ट प्लेटफॉर्म है। जिस चीज ने मुझे स्टॉर्म की ओर आकर्षित किया, वह थी अजीतपाल की बनाई गई आकर्षक दुनिया। कहानी कच्ची और शक्तिशाली है, जिसमें यादगार किरदार हैं जिसे इंडस्ट्री के टैलन्टिड लोग करने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article