समय रैना के बाद अनुभव बस्सी के शो पर लगा ताला, अपशब्दों का प्रयोग करने की वजह से लखनऊ में रद्द हुआ शो

Anubhav Bassi Show Cancelled in lucknow: ​यह निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखे गए पत्र के बाद आया है, उन्होंने बताया कि अभिनव शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Anubhav Bassi Show Cancelled in lucknow

Anubhav Bassi Show Cancelled in lucknow

Anubhav Bassi Show Cancelled in lucknow: यूट्यूबर समय रैना इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। इंडियाज गॉट लेटेन्ट शो में अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से शो पर एफआईआर दर्ज की गई थी। समय रैना के शो के बाद अब कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी पर भी मुसीबत आन पड़ी है। बताया जा रहा है कि उनका लखनऊ में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। अनुभव बस्सी पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी( Anubhav Singh Bassi) का हाल ही में लखनऊ में होने वाला शो रद्द कर दिया गया, क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें "अभद्र भाषा" के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी थी। यह इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के चलते हुआ है। बस्सी को 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे लखनऊ में दो शो करने थे। लेकिन, पुलिस ने कानून-व्यवस्था की चिंताओं का हवाला देते हुए दोनों शो रद्द कर दिए।

इसलिए रद्द हुआ अनुभव बस्सी का शो

यह निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखे गए पत्र के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि शो या तो शालीनता बनाए रखें या फिर पूरी तरह से बंद कर दें। 14 फरवरी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया कि बस्सी के पिछले शो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया था और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी, खासकर महिलाओं के खिलाफ, न की जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited