'अगर मुझसे प्यार करते हैं तो मेरे भाई को वोट दें'- BB 16 Finale से पहले Shiv Thakare के लिए कुछ भी करने को तैयार Abdu Rozik

Abdu Rozik Voting appeal For Bigg Boss 16 star Shiv Thakare: रविवार को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इसमें दर्शक अपने पसंदीदा पांच कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच ट्रॉफी के लिए तगड़ी फाइट देखने वाले हैं।

shiv thakre and abdu rozik

shiv thakre and abdu rozik

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16 Finale: दर्शकों को जल्द ही बिग बॉस 16 का विनर मिलने वाला है। शो में बनीं मंडली से सिर्फ शिव ठाकरे और एमसी स्टेन ट्रॉफी की दावेदारी से लिए लड़ रहे हैं। शिव और एमसी दोनों की ही जर्नी बिग बॉस में काफी शानदार रही है। दोनों की दोस्ती अब्दु रोजिक से भी बेहद शानदार रही है। हालांकि अब्दु, शिव ठाकरे के ज्यादा करीबी रहे हैं। अच्छी खबर यह है कि शो के ग्रैंड फिनाले के लिए अब्दु रोजिक भारत आ रहे हैं। इसने अब्दु रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के प्रशंसकों के दिलों को जोश से भर दिया है।

अब्दु रोजिक अब अमेरिका से उड़ान भरने जा रहे हैं। इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा उनके प्यारे और दिलकश पलों को लगातार शेयर किया जा रहा है। यहां तक कि #SibDu सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ग्रैंड फिनाले में उनको अब्दु और शिव दोनों की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। खास बात ये है कि अब्दु रोजिक ने शिव ठाकरे के लिए वोट अपील भी की है। उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से अपने भाई शिव ठाकरे के लिए वोट करने को कहा है। अब्दु का ये वोटिंग अपील का वीडियो बहुत प्यारा है। यहां देखें वीडियो-

अब्दु रोजिक द्वारा खुलकर शिव का सपोर्ट करने पर उनके फैन्स भी अब इसी राह पर हैं। अब्दु के फैन्स लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आज के लाइव में अब्दु ने कहा प्लीज शिव ठाकरे को वोट दें यदि आप लोग मुझसे प्यार करते हैं तो मेरे भाई शिव को वोट दें.. वह जीतने का हकदार है.. वह बहुत मेहनती है और उसका दिल अच्छा है कृपया लोग उसे वोट दें प्लीज।'

रविवार को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इसमें पांच कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच ट्रॉफी के लिए तगड़ी फाइट देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी इस शो की संभावित विजेता हो सकती हैं। हालांकि उनको शिव ठाकरे सबसे कड़ा मुकाबला दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited