टीवी मसाला

गाना 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' सुनकर छलके शहनाज गिल के आंसू, लोगों ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला की याद...'

Shehnaaz Gill Crying: शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है जिसमें एक्ट्रेस शहनाज गिल रोती हुई नजर आईं। इस एक गाने को सुन शहनाज अपने आंसू नहीं रोक पाईं तो लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद वो अपने प्यार सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रही हैं।

Shehnaaz Gill Crying

Image Source: Instagram

Shehnaaz Gill Crying: पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' बड़े परदे पर रिलीज हुई जिसे जनता का जमकर प्यार मिल रहा है। शहनाज अपनी फिल्म से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस बीच सोशल मीडिया पर शहनाज गिल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख जनता भी इमोशनल हो गई। शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया जिसमें एक गाने को सुन शहनाज के आंखों से सैलाब की तरफ आंसू गिरने लगे।

सोनी टीवी का रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के नए प्रोमो में दो कंटेस्टेंट फिल्म बॉडीगार्ड का गाना 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' गाते हुए नजर आए इस शो में अपनी फिल्म 'इक कुड़ी' का प्रोमोशन करने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी पहुंची। जैसे ही शहनाज ने गाना सुना वो रोने लग गईं। शहनाज के आंसू देख जज मलाइका अरोड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू एक्ट्रेस को देखने लगे। एक दम से सेट पर कूल वातावरण इमोशनल में तब्दील में हो गया। शहनाज आखिर इस गाने को सुनकर क्यूं रोई ये तो एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा। हालांकि फैंस का मानना है कि इस गाने को सुन पक्का शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की याद आई होगी। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस एक्ट्रेस को सहानुभूति देते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, 'सालों बाद भी शहनाज सिद्धार्थ को भुलाकर आगे नहीं बढ़ पाई है।'

इंटरनेट पर शहनाज का ये वीडियो आग की तरफ वायरल हो रहा है। साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज इस कदर टूटी कि वो कई बार कैमरे के आगे ही रोने लग जाती थीं। शहनाज और सिद्धार्थ की मुलाकात पहले शो 'बिग बॉस 13' में हुई थी। शो के दौरान दोनों की नजदीकियाँ बढ़ी, कहा जाता था की 'बिग बॉस 13' के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि हमेशा दोनों ने एक दूजे को अपना दोस्त ही बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article