प्रिंस नरूला और एल्विश यादव ने एक दूजे को दी थप्पड़ मारने की धमकी, बीच शो में जमकर उखाड़े गड़े मुर्दे
Prince Narula-Elvish Yadav Fight: रियलिटी शो 'रोडीज XXX' के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है जिसे देख हर कोई हैरान है। शो के दौरान एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच इतनी भयंकर लड़ाई होती है जिसमें दोनों एक दूजे को थप्पड़ मारने तक की धमकी देते हैं।

Prince Narula-Elvish Yadav Fight
Prince Narula-Elvish Yadav Fight: रियलिटी शो 'रोडीज XXX' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हर बार की तरह रणविजय सिंघा शो को होस्ट कर रहे हैं। शो से करीब 4 साल बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमबैक किया तो यूट्यूबर एल्विश यादव नए गैंग लीडर बने। रोडीज xxxx को अब प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया और एल्विश यादव गैंग लीडर के रूप में मिले। ऑडिशन राउन्ड पूरा हो गया है ऐसे में मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया जिसमें बीच शो के दौरान एल्विश और प्रिंस एक दूजे को थप्पड़ मारने की धमकी देते हैं।
एमटीवी के शो 'रोडीज xxx' (MTV Roadies XXX) के प्रोमो कि शुरुआत प्रिंस नरूला (Prince Narula) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) की लड़ाई से होती है। इस दौरान एल्विश कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हैं।' यह देख प्रिंस जवाब देते हुए कहते हैं केस तेरे पर लगा हुआ है मेरे पर नहीं। एल्विश एक अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने तक रखने की नसीहत देते हैं। दोनों लड़ते-लड़ते एक दूजे के करीब तक आ जाते हैं और दोनों ही थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए। गुस्से में चूर एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे।
प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। हालांकि लोगों का मानना है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टिड है। एल्विश और प्रिंस के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक दूजे को ट्रोल करते हुए नहीं थक रहे। बता दें हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला और पत्नी युविका चौधरी पर 20 लाख रिश्वत लेने का आरोप लगाया। ये सुन प्रिंस कंटेस्टेंट को मारने तक दौड़ उठते हैं, हालांकि मामले को जल्द से जल्द रफा-दफा करा दिया जाता है। प्रिंस इन इल्जामों को झूठा करार देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited