टीवी मसाला

महाभारत फेम पंकज धीर ने दुनिया को कहा अलविदा, 68 की उम्र में ली आखिरी सांस

Pankaj Dheer Death: महाभारत सीरियल में करण के किरदार से फेमस हुए एक्टर पंकज धीर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। 68 की उम्र में उनकी मौत हो गई। एक्टर के जाने से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया, पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे।

Pankaj Dheer Death

Image Source: Instagram

Pankaj Dheer Death: महाभारत शो फ़ेम पंकज धीर( Pankaj Dheer) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज सुबह बुधवार को एक्टर ने अंतिम सांस ली। उनके दोस्त फिरोज खान ने मौत की खबर की पुष्टि की है। पंकज धीर की उम्र 68 साल थी और उन्हें कैंसर था। वह कैंसर से जंग हार गए। उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया। फिल्म इंडस्ट्री ने आज अपना एक नायाब हीरा खो दिया।

पंकज धीर के अच्छे दोस्त और महाभारत में उनके साथ अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान( Firoz Khan) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अमर उजाला को बातचीत में बताया कि पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। फिरोज खान ने अपनी बातचीत में पंकज धीर की मौत की पुष्टि की है, साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने अपना एक सच्चा और अच्छा दोस्त खो दिया। पंकज धीर की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है। इतनी कम उम्र में एक्टर का दुनिया से जाना हर किसी को परेशान कर गया। पंकज धीर की मौत से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है ।

कैंसर ने ली जान

पंकज धीर के करीबी दोस्त अमित बहल ने बताया है कि उन्हें कैंसर था, जो कुछ महीने पहले ठिक भी हो गया था। हालांकि यह बाद में फिर से आ गया। पंकज धीर कैंसर से लड़ाई की जंग में दुनिया को छोड़ गए। पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में काम किया, भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असली पहचान 'महाभारत' में कर्ण के किरदार से मिली। इसके अलावा वह बढ़ो बहू , चंद्रकांता, शोभा सोमनाथ की जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे फैंसपंकज धीर की मौत से सोशल मीडिया पर भी फैंस हैरान हो गए हैं। हर कोई एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article