Karan Veer Mehra के 20 साल पुराने दोस्त ने विवियन डीसेना की पार्टी पर फिर कसा तंज, BB18 विजेता भी नहीं रहे पीछे

Karan Veer Mehra And Sandeep Sikcnad Jibe At Vivian Dsena Party: 'बिग बॉस 18' के बाद विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी थी, जिसमें करण वीर मेहरा सहित कई सितारों को नहीं बुलाया गया। इस बात को लेकर अब करण वीर और उनके 20 साल पुराने दोस्त ने फिर तंज कसा है।

करण वीर मेहरा और संदीप सिकंद ने विवियन डीसेना पर फिर कसा तंज

करण वीर मेहरा और संदीप सिकंद ने विवियन डीसेना पर फिर कसा तंज

Karan Veer Mehra And Sandeep Sikcnad Jibe At Vivian Dsena Party: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' को खत्म हुए काफी दिन गुजर गए हैं, लेकिन आज भी इसके कंटेस्टेंट्स चर्चा में बने हुए हैं। 'बिग बॉस 18' में जीत भले ही करण वीर मेहरा ने दर्ज की थी, लेकिन शो खत्म होने के बाद विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने उनके लिए सक्सेस पार्टी रखी थी। हालांकि इस पार्टी में करण वीर मेहरा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोडकर को नहीं बुलाया गया था। इस बात को लेकर विवियन डीसेना और नौरान अली निशाने पर भी आए थे। वहीं अब एक बार फिर से करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के खास दोस्त संदीप सिकंद (Sandeep Sikcand) ने विवियन डीसेना की पार्टी पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra ने सरेआम शिल्पा शिरोडकर को किया किस तो चिढ़ गईं चुम दरांग! चेहरे पर साफ नजर आई नाराजग

संदीप सिकंद (Sandeep Sikcand) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के साथ नजर आए। जहां एक तरफ संदीप सिकंद ने पार्टी को लेकर तंज कसा तो वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा भी बहती गंगा में हाथ धोने से पीछे नहीं हटे। संदीप सिकंद वीडियो में कहते दिखाई दिये, "हमने साथ में पार्टी की और हमने भी कुछ लोगों को नहीं बुलाया, क्योंकि ये स्पॉन्सर पार्टी नहीं थी बल्कि एक सही पार्टी थी।" वहीं करण वीर मेहरा पीछे से कहते दिखाई दिये, "और मैं इसका 20 साल पुराना दोस्त हूं।"

चुम दरांग को संदीप सिकंद ने बताया नया प्यार

संदीप सिकंद (Sandeep Sikcand) ने अपने वीडियो में शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को लेकर कुछ बातें भी कहीं। संदीप सिकंद ने कहा, "मैं अपने घर में इतने प्यारे लोगों को पाकर खुश हूं। शिल्पा शिरोडकर का तो मैं सालों से फैन था। चुम दरांग मेरा नया प्यार है।" संदीप की बातों पर करण हैरान रह गए और बोल पड़े, "तुम्हारा नया प्यार?" संदीप सिकंद की इस पार्टी के लिए शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग भी उन्हें शुक्रिया कहती नजर आईं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited