Jhalak Dikhhla Jaa 11: 46 की उम्र में पॉपुलर डांस रियलिटी शो में नजर आएंगे ये एक्टर, 4 साल बाद टीवी पर करेंगे वापसी

Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 के ऑनएयर होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। मेकर्स इस शो के लिए टीवी के पॉपुलर चेहरों को अप्रोच कर रहे हैं। इस लिस्ट में आमिर अली का नाम भी जुड़ गया है। आमिर लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर है।

aamir ali

Aamir Ali (credit pic: instagram)

Jhalak Dikhhla Jaa 11: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 को लेकर बज बना हुआ है। मेकर्स इस शो के लिए टीवी के चहेते सितारों को अप्रोच कर रहे हैं। फैंस इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी उत्सुक है। फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार है कि कौन से वो सितारे होंगे जो अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेंगे। मेकर्स ने इस शो के लिए टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली को अप्रोच किया है।

ये भी पढ़ें- Baiju Bawra: संजय लीला भंसाली ने चुराई शाहरुख खान की हीरोइन, रणवीर सिंह संग करेंगी ऑनस्क्रीन रोमांस!

मेकर्स ने इस शो के लिए आमिर को अप्रोच किया है। एक्टर लंबे समय से टीवी से गायब है। फैंस एक्टर के वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने इस शो को कंफर्म कर दिया है। वो इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड है। आमिर के साथ इस शो में राजीव ठाकुर और रेसलर संगीता फोगाट भी नजर आएंगी।

आमिर बनेंगे झलक दिखला जा 11 का हिस्सा

आमिर टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से है। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट शोज में काम किया है। एक्टर ने कहानी घर-घर की, वो रहने वाली महलो की, एफआईआर समेत कई हिट शोज का हिस्सा रह चुके हैं। आमिर के अलावा ईशा सिंह, सुरभि ज्योति, अंजलि आनंद, शिव ठाकुर, शिवांगी जोशी, सुंबुल तौकीर खान समेत कई सितारे शो में दिखाई दे सकते हैं। शो का पिछला सीजन काफी धमाकेदार रहा था। अभी तक शो के जजेस से लेकर होस्ट तक के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited