GHKKPM: भाविका और हितेश का पत्ता काट वैभवी हंकारे ने शुरू की शूटिंग, सई के रूप में सामने आई पहली झलक
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Starts Shooting As Sai: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है। खास बात तो यह है कि शो की नई लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे ने शूटिंग शुरू कर दी है और इससे जुड़ी झलक भी सामने आई है।
'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से सामने आई वैभवी हंकारे की पहली झलक
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Starts Shooting As Sai: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में बीते कई सालों से कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए स्टार्स और नए सिरे से शुरू होगी। 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए मेकर्स लगातार नए सितारों की तलाश में भी लगे हुए हैं। कुछ दिनों पहले लीड एक्ट्रेस के लिए 'सिंदूर की कीमत' एक्ट्रेस वैभवी हंकारे का नाम सामने आया था। खास बात तो यह है कि उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare) से जुड़ा बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक्स की झलकियां नजर आईं।
यह भी पढ़ें: GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श की बखिया उधेड़कर बदला लेगी मृणमयी, सवि के घर में डेरा डालेगी सौतन आशका
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के बीटीएस वीडियो में वैभवी हंकारे स्काई ब्लू कुर्ता और जींस में नजर आईं। उनका ये ट्रेडिशनल लुक देखने लायक था। वैभवी हंकारे का वीडियो देख कहा जा सकता है कि सवि और रजत की बेटी बनकर वह छोटे पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी नजर आया, जो उनसे वैभवी से बात करने की कोशिश करते दिखाई दिय। वो शख्स कोई और नहीं एक्टर अंकित नारंग हैं। लेकिन वो 'गुम है किसी के प्यार में' का लीड एक्टर है या नहीं, इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।
'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर के लिए इन सितारों के नाम आए थे सामने
बता दें कि 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर के लिए कुछ सितारों के नाम सामने आए थे, जिसमें सबसे पहला नाम सनम जौहर का था। बताया जा रहा है कि उनके अलावा एक्टर जान खान और साई केतन राव को भी अप्रोच किया गया है। अब देखना ये है कि किस हैंडसम हंक को सवि-रजत का दामाद बनने का मौका मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 3 में आकर बाहर हुए रजत दलाल, गुस्साए फैंस ने बॉयकॉट किया शो
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited