Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Spoiler: विराट और सई की बढ़ती नजदीकियां देख पाखी को होगी जलन, भवानी कराएगी सवि का DNA टेस्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 November Latest Spoiler Alert: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट सबसे टॉप पर है। शो में इन दिनों विराट, सई और पाखी का लव एंग्ल दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin (Credit pic: instagram)
सवि की वजह से सई और विराट आए करीब
शो के अपकमिंग एपिसोड में सवि चाहती हैं कि विराट और सई साथ में एक परिवार के साथ रहें। इसलिए वो घर में खाना बनने के बाद दोनों से साथ में एक प्लेट में खाना खाने को कहती है। इस बात को सुनकर सई और विराट के आंख में आंसू आ जाते हैं। ये सब देखकर पाखी को काफी जलन होती है। इस वजह से पाखी को सवि से नफरत होने लगी है क्योंकि इसकी वजह से विराट और सई साथ आ रहे हैं। विराट और सई को साथ आने से कैसे रोकेगी पाखी।
भवानी की हरकरत पर विराट होगा आग बबूला
चव्हाण परिवार में सवि के आने से भवानी बिल्कुल खुश नहीं है। उसे लगता है कि सई घर में रहने के लिए झूठ बोल रही है। वो सवि की सच्चाई का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लेती है। इसके लिए वो सबसे छुपकर सवि के बालों को कटाती है,ये सब जानकर सई काफी नाराज होती है। भवानी की इस हरकत को देखने के बाद विराट भी उन्हें चेतावनी देते हुए कहता है कि उम्मीद है कि आप इस तरह की हरकत आगे नहीं करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited