Celebrity Masterchef में हुई ट्रोलिंग पर गौरव खन्ना ने दिया दो टूक जवाब, अपनी पाक कला को निखारने के लिए घंटों सेट पर रहते थे एक्टर

Gaurav Khanna React on Celebrity Masterchef Trolling: गौरव खन्ना हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतकर आए हैं। हालांकि यह जर्नी उनके लिए आसान नहीं रही। अभिनेता को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कैसे इन सब चीजों से निपटे और काम पर ध्यान दिया।

Gaurav Khanna React on Celebrity Masterchef Trolling

Gaurav Khanna React on Celebrity Masterchef Trolling

Gaurav Khanna React on Celebrity Masterchef Trolling: टीवी एक्टर गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम की है। एक्टर ने अपनी मेहनत से एक से बढ़कर एक डिश बनाई और शेफ को इंप्रेस किया। गौरव खन्ना की मास्टरशेफ की ये जर्नी उनके फैंस को भी खूब पसंद आई थी। हालांकि उनकी एक स्वीट डिश खूब वायरल हुई थी। पहले तो फैंस ने इसे खूब सराहा लेकिन बाद में इसे स्विस शेफ की मिठाई की कॉपी बताया गया। गौरव खन्ना को इसके लिए खूब ट्रोल भी किया था। आइए बताते हैं एक्टर ने इसपर कैसे रिएक्ट किया।

गौरव खन्ना( Gaurav Khanna) ने पिंकविला के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में उस सवाल का जवाब दिया जब उनकी वायरल डिश को स्विस शेफ की नकल कहा गया। एक्टर ने कहा कि मुझे क्यों झेलना पड़ा? जब स्टार मास्टरशेफ विकास खन्ना( Vikas Khanna) ने जवाब दे दिया, 'गुरु द्रोणाचार्य ने जवाब दे दिया तो अर्जुन को क्या जवाब देना' गौरव ने बखूबी से ट्रोलर्स को इग्नोर किया और अपने काम पर फोकस किया।

गौरव ने बताया कि वह खाना बनाना सीखने के लिए देर तक सेट पर रुके रहते थे। शेफ प्रभास से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। गौरव ने बताया कि कैसे प्रभास ने उन्हें खाना बनाना सिखाते हुए उनके व्यंजनों की प्रस्तुति भी सिखाई। उन्होंने शो में मशहूर हस्तियों को खाना बनाना सिखाने वाली टीम की भी तारीफ की। प्रभास ने बताया कि कैसे गौरव खाना बनाना सीखने के लिए सेट पर अनगिनत घंटे बिताते थे। उनके लिए यह अनुभव कमाल का जिसे लोगों ने भी बेहद पसंद किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited