'तुझे पता नहीं है क्या अंग्रेज की औलाद...' Celebrity MasterChef के मंच पर भिड़े निक्की तंबोली-राजीव अदातिया
Celebrity MasterChef Promo: सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जो काफी मजेदार है। शो में टास्क के दौरान निक्की तंबोली गुस्से में अपना आपा खो बैठती हैं और राजीव अदातिया को कुछ ऐसा कहती है जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

Celebrity MasterChef Promo
Celebrity MasterChef Promo: टीवी दुनिया का धांसू रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अपने मजेदार टास्क और मजाक मस्ती दिखाकर शो ने लोगों के दिलों दिमाग पर अपना जादू चला दिया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार अपने कुकिंग स्किल्स दिखाकर दर्शकों को भरपूर एंटेरटेन्मेंट देने में पीछे नहीं हट रहे। शो में आए दिन टीवी सिलेब्स के बीच लड़ाई झगड़े तो होते रहते हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है जिसमें निक्की तंबोली और राजीव अदातिया एक दूजे से भीड़ गए हैं।
शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity MasterChef) के धांसू प्रोमो में जज रणवीर बराड़ पूछते हैं कि ऐसा कौन सा टीम मेंबर है जिससे आप नाखुश है। जिसके जवाब में राजीव निक्की का नाम लेते हैं। आगे चलकर राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) को डिश बनाने में परेशानी होती है। ऐसे में यह देख निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) गुस्से में अपना आपा खो देती है और राजीव पर चीखने चिल्लाने लगती हैं। निक्की को लगता है कि राजीव ने बनी बनाई डिश को खराब कर दिया है। ताने मरते हुए निक्की कहती हैं कि 'लोग यहां सिर्फ बात करने आते हैं और काम में बुरे हैं।' निक्की मराठी भाषा में राजीव को 'बाव्रत' कहती है जिसका मतलब है बुद्धि की कमी।
दोनों के बीच लड़ाई सिर्फ यहीं नहीं रुकती वीडियो में राजीव पैन्ट्री में सब्जी नहीं पहचाने में असमर्थ होते हैं। निक्की भड़कते हुए उन्हे कहती हैं कि तुझे पता नहीं है क्या अंग्रेज की औलाद।' ऐसे में राजीव भी उल्टा निक्की पर चिल्ला देते हैं। एक टास्क के लिए दोनों अच्छे दोस्त दुश्मन बन गए। इससे पहले निक्की की लड़ाई गौरव खन्ना से भी हुई थी। बता दें पिछले हफ्ते शो से चंदन प्रभाकर को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रमजान के मौके पर लगाई बिंदी, तस्वीरें देख लोगों ने लगा दी क्लास

Sikandar: 2 घंटे 20 मिनट लंबी होगी सलमान खान की फिल्म, AR Murugadoss ने किया कन्फर्म

कैंसर का गम भूलाकर कबूतरों संग खेलती नजर आईं Hina Khan, ब्लैक हिजाब में बेहद नूरानी लगा मुखड़ा

Sikandar Review: सलमान खान स्टारर है 'मास एंटरटेनर', धांसू एक्शन सीन्स देख दर्शक बजाएंगे सीटियां

विजय सेतुपति की 'महाराजा' से भी खतरनाक फिल्म 'विदुथलाई 2' के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited