टीवी मसाला

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने रखा घरवालों की दुखती रख पर पैर, नॉमिनेशन से लगी गौरव-नीलम को मिर्ची

Bigg Boss 19: छोटे परदे का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में कल के एपिसोड में नेहल चुड़ासमा और मालती चाहर की राशन टास्क में जमकर लड़ाई हुई। वहीं नॉमिनेशन टास्क के बाद गौरव खन्ना और नीलम गिरी घरवालों पर भड़ास निकाल रहे हैं। यहां पढ़िए कल 14 अक्टूबर के एपिसोड का रिटेन अपडेट।

bigg boss 19

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Written Update: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में धमाके हो रहे हैं ट्विस्ट और टर्न्स के। इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए नीलम गिरी, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और मालती चाहर नॉमिनेटेड हैं। वहीं आज के एपिसोड कि शुरुआत गौरव खन्ना और नीलम गिरी से होगी जो नॉमिनेशन को लेकर भड़ास निकाल रहे हैं। इस दौरान नीलम तान्या मित्तल की दोस्ती को लेकर सवाल उठाती है। घर में मुद्दा खड़ा हुआ जब नॉमिनेशन टास्क में अमाल और अभिषेक ने एक दूजे को धक्का दिया था। गौरव खन्ना अमाल मलिक और ग्रुप से नाराज है क्यूंकी उन्हे नॉमिनेट करने के लिए किसी ने भी ढंग का कारण नहीं दिया। बेडरूम में तान्या मित्तल और गौरव खन्ना आपस में भिड़ जाते हैं। गौरव, तान्या पर घमंडी होने और यहाँ तक कि उसे घर से बाहर निकालने के लिए वोट देने का ताना मारता है। शो 'बिग बॉस 19' में जीशान कादरी के एलिमिनेशन के बाद घर में डायनेमिक्स बदलते हुए नजर आए।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के एपिसोड में आगे अमाल मलिक मालती चाहर से कहते हैं कि गौरव खन्ना ड्रामेबाज़ है और सभी का ध्यान खींचने की कोशिश करता रहता था। वो चाहता है कि कैमरा हर वक़्त उस पर रहे। वो किसी को बोलने नहीं देता था, बल्कि दूसरों के बीच आकर अपना मोमेंट बनाता था ताकि वो कैप्चर हो जाए। वरना, वो चालाकी करता है। वहीं अभिषेक बजाजर और अशनूर कौर के बीच भयंकर लड़ाई हुई। मजाक मजाक में अभिषेक बजाज अशनूर का नाइट सूट स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं। अगली सुबह बसीर अली कैप्टेन नेहल चुड़ासमा से अभिषेक बजाज की शिकायत करते हैं कि अभिषेक बजाज अपनी वॉशरूम ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। बसीर कहते हैं कि जब तक अभिषेक बाथरूम साफ नहीं करेंगे वो किचन के लिए सब्जी नहीं काटेंगे। वहीं नया राशन टास्क का आयोजन होता है जिसमें बिग बॉस घरवालों को एक बड़ा सा टेडी बियर देते हैं जिसे जमीन पर रखने की अनुमति नहीं है। इस टास्क में बिग बॉस कैप्टेन नेहल चुड़ासमा उन घरवालों का चालान काटने को कहते हैं जो टेडी बियर को सही तरीके से नहीं उठाते। टास्क में ट्विस्ट तब आया जब पेनल्टी करने पर बिग बॉस घरवालों का आधा राशन काट देते हैं।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के राशन टास्क में मालती से टेडी का पैर स्टूल पर लग जाता है तो नेहल चालान काट देती है। नेहल की ऊंची आवाज से मालती को गुस्सा आ जाता है और वो टेडी को नीचे फेंक देती हैं। दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होगी। कुछ घंटों बाद फरहाना भट्ट बर्तन धोने की ड्यूटी के दौरान एक थाली धुलना भूल गईं। इसपर अमाल मलिक ने कहा कि भूलो मत भाई कुछ भी, जो हो कर दो। लेकिन अमाल मलिक की ये बातें फरहाना को पसंद नहीं आईं। अमाल मलिक का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने बर्तन धोने से साफ इंकार कर दिया। अमाल ने कहा कि अब कर लो जो करना है। फरहाना ने भी उन्हें कहा, "निकल।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article