टीवी मसाला

बिग बॉस 19 के घर में कदम रखने जा रही है राखी सावंत? जनता से कहा, 'मुझे वोट करना...'

Rakhi Sawant in Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राखी सावंत ने खुलासा किया है कि वो 19वें सीजन में एक बार फिर नजर आने वाली हैं। सिर्फ यही नहीं उन्होंने शो में जाने से पहले जनता से ये गुजारिश भी कर डाली।

rakhi sawant bigg boss 19

Image Source: Jio Hotstar

Rakhi Sawant in Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन कोई ना कोई कंटेस्टेंट एक दूजे से झगड़ा रहा होता है। इस शो को दिलचस्प भी स्टार्स की लड़ाइयाँ ही बनाती है जिन्हे आपने स्क्रीन पर एक अलग ही रूप में देखा। मेकर्स इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन खराब टीआरपी रेटिंग के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा। ऐसे में जल्द ही इस शो को ऑफ एयर समय से पहले किया जा सकता है। अब हाल ही में राखी सावंत ने खुलासा किया कि वो 'बिग बॉस 19' के घर में कदम रखने जा रही है।

अभी हाल ही में कंट्रोवर्सी क्वीन कहे जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) को पेप्स ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जहां वो दुबई से लौटी हैं। इस दौरान राखी सावंत ने बॉडी फिटेड कॉर्ड-सेट पहना हुआ था। तभी सभी को राखी की एक बात ने हैरान कर डाला। राखी ने कहा कि मैं बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में जा रही हूं, मेरे लिए वोट जरूर करना। ये सुन वहाँ खड़े लोग हक्के बकके रह गए इस सोच में कि क्या शायद टीआरपी के चक्कर में कहीं राखी सावंत शो का दोबारा हिस्सा तो नहीं बनने जा रही। सिर्फ यही राखी ने सभी को एयरपोर्ट के बाहर कॉफी ऑफर की और फैंस संग तस्वीरें भी क्लिक कराई। राखी को मजाक मस्ती के मूड में देख जनता काफी खुश हुई। फैंस का कहना है कि अगर राखी बिग बॉस के घर में दाखिल हुई थी तो मेकर्स की चांदी जरूर होगी। अब जो भी हो राखी बिग बॉस के सीजन 1, मराठी और 14वें सीजन में नजर आ चुकी हैं।

राखी को चलता फिर्ता एंटेरटेन्मेंट का पिटारा कहा जाता है। वहीं इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और मालती चाहर नॉमिनेटेड हैं। इस बार जनता को किस कंटेस्टेंट को घर भेजेगी देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। पिछले हफ्ते शो से जीशान कादरी कम वोटस के कारण एलिमिनेट हुए तो घर की नई कप्तान नेहल चुडासमा बनी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article