टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को सपोर्ट करना पड़ा सलमान खान को भारी, अब राहुल वैद्या ने भी निकाली पक्षपात पर भड़ास

Rahul Vaidya Lashed on Salman Khan: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) को इन दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है। दर्शकों के बाद अब इस शो के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्या ने होस्ट सलमान पर पक्षपात का आरोप लगाया लेकिन क्यूं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Rahul Vaidya Lashed on Salman Khan

Image Source: Rahul Vaidya Instagram, Jio Hotstar

Rahul Vaidya Lashed on Salman Khan: टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो को प्यार के साथ-साथ अब हेट भी मिल रहा है। सलमान खान भी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं जिसकी वजह है अमाल मलिक। पिछले हफ्ते अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच घर में हाथापाई हुई थी। वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुलेआम अमाल को अपना समर्थन दिया और अभिषेक बजाज को खरी खोटी सुनाई। ये देख जनता भड़क गई और मेकर्स को ट्रोल करने लगे। अब दर्शकों के बाद सलमान खान और मेकर्स पर राहुल वैद्या मे गुस्सा निकाला।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या अमाल मलिक की तरफ हैं सलमान खान का झुकाव? पक्षपात देख खिसका दर्शकों का माथा

X सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल वैद्या (Rahul Vaidya) ने पोस्ट कर लिखा, 'कल रात सबसे पक्षपातपूर्ण वीकेंड का वार वार्स में से एक थी! #पक्षपाती #अनफेयर।' राहुल के इस ट्वीट का समर्थ करते हुए जनता ने सलमान खान और मेकर्स को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि सच, तान्या और अमाल को लेकर ये शो के मेकर्स और सलमान खान (Salman Khan) दोनों ही पक्षपाती हैं। वहीं दूसरा यूजर लिखता हैं, 'आखिरकार राहुल वैद्य को समझ आ गया कि अमाल मलिक अच्छे इंसान नहीं हैं और उन्हें सिर्फ बॉलीवुड कनेक्शन की वजह से सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा है।' ऐसे कई कमेंट्स मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं। इस बीच अभिषेक बजाज को अमाल मलिक संग झगड़े के बाद जमकर सपोर्ट मिल रहा है। लोगों का मानना है कि अभिषेक को बदनाम कर मेकर्स अमाल मलिक (Amaal Mallik) की छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) कि बात करें तो बीते दिन घर में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई जो हैं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती। कल वीकेंड का वार में कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ। आज के नॉमिनेशन टास्क में बसीर अली, नीलम गिरी, जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और प्रणित मोरे खुद को डेंजर ज़ोन कर दलदल में पाएंगे। इस बार नॉमिनेशन की शक्ति फरहाना भट्ट और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article