फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19Malti Chahar Expose Tanya Mittal Once Again: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में जल्द ही कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स फिर से एक-दूजे के सामने नजर आएंगे। 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क के लिए बिग बॉस ने जोड़ियां बनाई थीं। ऐसे में जहां अशनूर कौर और गौरव खन्ना साथ थे तो वहीं नेहल चुडासमा-नीलम गिरी, प्रणित मोरे-जीशान कादरी, शहबाज बडेशा और मृदुल तिवारी व तान्या मित्तल और मालती चाहर की जोड़ी बनी। लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही मालती चाहर ने तान्या मित्तल से कुछ ऐसा कह दिया कि वह डर गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि मालती चाहर ने तान्या मित्तल से कहा कि पहले ही बता दे कि कुश्ती करनी है। इसपर तान्या मित्तल ने जवाब दिया कि अरे मैं कहां कुछ कर रही हूं, मैं तो पहले ही डर गई तुझसे। मुझे मालूम नहीं है क्या तू क्या कर रही है, डरा रही है मुझे। इसपर मालती ने जवाब दिया, "वो तो बाहर जाकर पता चलेगा तुझे।" वहीं तान्या मित्तल ने कहा कि मुझे कुछ भी समझने की जरूरत नहीं है। लेकिन मालती चाहर ने कहा, "तेरी फैमिली को पड़ेगी।" उनकी बात सुनकर तान्या मित्तल थोड़ी हैरान हो गईं, जिसपर मालती ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "दूसरी तरीके से मैं तुझे समझा रही थी कि अपनी गेम बदल ले। परिवार को यानी कि परिवार को बुरा लगेगा ना जो चीजें तेरी बाहर आ रही हैं।"
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में दिखाया गया कि मालती चाहर की बातें सुनकर तान्या मित्तल बोल पड़ीं कि तुम जीत गई, मैं हार मानती हूं। वहीं मालती ने बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने कहा कि अरे यार ये ड्रामा कर रही है कि परिवार के बारे में बोल रही है। दूसरी ओर तान्या को उदास देखकर जीशान कादरी ने उन्हें समझाने की कोशिश की और बोले कि तुझे उसकी बातें सुनाई देती हैं, लेकिन मैं कुछ समझाता हूं तो समझ क्यों नहीं आता। वो खेल रही है बहुत जबरदस्त तरीके से। लेकिन तान्या मित्तल रोते हुए कहती हैं कि मेरे अंदर हिम्मत नहीं बची है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।