फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19Amaal Mallik Troll Due To This Deed: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' का हर एक कंटेस्टेंट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चाहे वो गेम के लिए हो या फिर अपने अंदाज के लिए। इन दिनों 'बिग बॉस 19' में रहते हुए अमाल मलिक भी लाइमलाइट में बने हुए हैं। बीते वीकेंड का वार पर अमाल मलिक को सलमान खान ने जमकर सपोर्ट किया था, जिससे दर्शक भी दो गुटों में बंट गए। वहीं अब अमाल मलिक (Amaal Mallik) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी सिर पकड़े नजर आए। उन्होंने अमाल मलिक को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का ये वीडियो लाइवफीड से जुड़ा हुआ है जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। वीडियो में नजर आया कि अमाल मलिक (Amaal Mallik) सीधे होज से पानी पीते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने बर्तन साफ करने वाले सिंक में उस पानी को थूका। हैरत की बात तो यह है कि अमाल मलिक ने होज को बगैर साफ किये उसे यूं ही बाकी बर्तनों के साथ रख दिया। अपनी इस हरकत के लिए अमाल मलिक लोगों के निशाने पर आ गए और वीडियो को देखते ही उनके मुंह से एक शब्द निकला 'छी'। दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अमाल मलिक (Amaal Mallik) का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, "इसे डस्टबीन में पड़ी टी-शर्ट से तकलीफ थी और खुद की हरकतें देखो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बिग बॉस प्लीज इन्हें चेतावनी दो, क्योंकि बाकी लोग भी पानी पीते हैं।" तीसरे यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए इसे।" चौथे यूजर ने लिखा, "कोई इस चीज का बचाव कैसे कर सकता है।" एक यूजर ने वीकेंड का वार पर खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, "अब अगले वीकेंड का वार में इनकी तारीफ होगी और सलमान खान कहेंगे कि हर किसी को अमाल की तरह ही पानी पीना चाहिए।" बता दें कि अमाल मलिक हाइजीन के लिए पहले भी ट्रोल हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।