Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो छोड़ने के लिए तैयार हैं विवियन? मेकर्स को दी चुनौती- 'किसी और को बुला लो...'
Bigg Boss 18 Vivian Dsenda Decides To Not Change Himself For Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना को बीते दिन काम्या पंजाबी ने फटकार लगाई कि उन्हें पुराना वाला विवियन नजर नहीं आ रहा। लेकिन अब एक्टर ने तय कर लिया है कि वह जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे।
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना ने दी मेकर्स को चुनौती
Bigg Boss 18 Vivian Dsenda Decides To Not Change Himself For Game: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट्स एड़ी-चोटी का जोर लगाकर गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना के गेम को दुरुस्त करने की कई बार कोशिश की गई। यहां तक कि वीकेंड का वार पर न केवल काम्या पंजाबी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, बल्कि सलमान खान ने भी उन्हें खूब समझाया। लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस 18' से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) मेकर्स को खुली चुनौती देते नजर आए कि किसी और को बुला लो।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टॉप 5 का हिस्सा नहीं बनेंगी कशिश कपूर, मेकर्स की पोल खोल बोलीं- राजा का बेटा राजा बनेगा...
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, "कल मुझे ऐसे स्पॉट में रखा गया, जहां गला दबा दिया गया इंसान का और बोला गया कि या तो बोल या मर। आप उम्मीद लगा रहे हो कि मैं आज भी वही इंसान हूं...नहीं। 'हमको ये वाला नहीं जम रहा है, हमें पुराना वाला ही चाहिए....' तो किसी और को बुला लो, उससे करा लो। मैं वाकई नहीं सुनता हूं किसी की।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का ये प्रोमो वीडियो देख फैंस भी उन्हें समर्थन देते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "विवियन यहां पर बिल्कुल सही है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "शेयर विवियन दहाड़ रहा है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "ये वो विवियन डीसेना है, जिसे हम जानते हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
SSMB 29:एसएस राजामौली की एक्शन फिल्म में धमाल मचाएंगी प्रियंका चोपड़ा, हैदराबाद में कराया लुक टेस्ट!
2025 Oscars Nomination List: हिन्दी भाषा से 'अनुजा' को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानिए लिस्ट में शामिल सभी फिल्मों और स्टार्स के नाम
Karan Veer Mehra संग तलाक के दो साल बाद निधी सेठ की जिंदगी में आई प्यार की बहार, बैंगलोर में रचाई दूसरी शादी
John Cena के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे रणदीप हुड्डा, मैचबॉक्स की शूटिंग हुई शुरू
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले इस हसीना ने कहा शो को अलविदा, मायूसी में फैंस की आंखें हुईं नम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited