Bigg Boss 18: कशिश की मम्मी ने एंट्री के साथ ही उधेड़ी अविनाश की बखिया, 'विक्टिम कार्ड' खेलने का लगाया आरोप
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Blasts On Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। लेकिन अविनाश मिश्रा के लिए ये वीक बुरा साबित हो रहा है, क्योंकि अब शो में कशिश कपूर की मम्मी उनकी क्लास लेती नजर आएंगी।
'बिग बॉस 18' में कशिश कपूर ने लगाई अविनाश मिश्रा की क्लास
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Mother Blasts On Avinash Mishra: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। लेकिन 'बिग बॉस 18' में जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स की गेम का रुख भी बदल रहा है। इन दिनों 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी शो का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन ये वीक कहीं न कहीं अविनाश मिश्रा के लिए बुरा साबित हो रहा है। क्योंकि एंट्री के साथ ही पहले चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगाई। उनके बाद विवियन डीसेना की पत्नी ने अविनाश मिश्रा के गेम की पोल खोल दी। हैरत की बात तो यह है कि अब कशिश कपूर की मम्मी भी अविनाश मिश्रा पर भड़कती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: 'दिमाग के पैदल...'- BB 18 में चाहत की मम्मी को ईशा सिंह की मां का करारा जवाब, शालीन संग उछाला एक्ट्रेस का नाम
खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कशिश कपूर की मम्मी ने एंट्री की। उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि कशिश कपूर की मम्मी ने अविनाश मिश्रा पर विक्टिम कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। कशिश कपूर की मम्मी का कहना है कि अविनाश मिश्रा ने एंगल वाले मामले में एक पीड़ित की तरह व्यवहार किया और इस मामले को इस कदर खींचा कि कशिश कपूर की छवि की नेशनल टीवी पर धज्जियां उड़ गईं। बता दें कि अविनाश मिश्रा की लगातार लग रही क्लास के बाद लोगों ने उन्हें 'मंदिर की घंटी' तक का टैग दे दिया और कहा कि जिसे देखो घर में आकर अविनाश को बजा रहा है।
अविनाश मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी चाहत पांडे की मम्मी
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे की मम्मी ने भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने ये तक कहा कि तुम्हारे और कशिश के मामले में तो बिग बॉस ने अदालत लगा दी थी। लेकिन बाहर भी अदालत तुम्हारा इंतजार कर रही है। वहां भी कोर्ट कचहरी मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited