फोटो क्रेडिट- ईडन रोज इंस्टाग्राम
Bigg Boss 18 Fame Edin Rose Harassed By A Man: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा रहीं ईडन रोज अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में रही हैं। ईडन रोज ने 'बिग बॉस 18' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी। हालांकि फिनाले तक जाने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। वहीं अब ईडन रोज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है। ईडन रोज ने इस वीडियो में बताया कि वह दिल्ली में एक मंदिर के बाहर काम की वजह से खड़ी थीं और वहां एक शख्स ने उनका शोषण करने की कोशिश की। ईडन रोज (Edin Rose) ने बाद में ये बात अपने कैमरामैन से बताई, जिसने शख्स को थप्पड़ मारकर वहां से भगाया।
'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज (Edin Rose) का वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है। ईडन रोज ने अपने वीडियो को साझा करते हुए बताया कि उन्हें दिल्ली में करीब सुबर 7 बजे एक शख्स ने मंदिर के बाहर छेड़ने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने अपना लिबास दिखाते हुए बताया कि मैं एथनिक ड्रेस में मंदिर के बाहर खड़ी थी और वहां एक शख्स उनसे करीब 3 बार टकराया, उन्हें छूने की कोशिश की और साथ ही गाना भी गा रहा था। इतना ही नहीं, ईडन का कहना है कि वह उस शख्स को पंच मारना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने सम्मान के चक्कर में उस शख्स पर हाथ नहीं उठाया।
'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज (Edin Rose) यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने इस बारे में आगे बताया कि वह जब दूसरे शख्स से बात करने की कोशिश कर रही थीं तो इंसान उनके पास आकर खड़ा हो गया। ऐसे में ईडन रोज ने उस शख्स से पूछा कि आपको परेशानी क्या है, यहां मैंने कुछ गलत पहना है क्या तो बदतमीजी क्यों कर रहे हो। वहीं जब ईडन रोज ने ये बात अपने कैमरामैन को बताई तो उसने शख्स को थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।