Bigg Boss 16: वीकेंड का वार पर होगी अर्चना गौतम की वापसी !! टीआरपी के लिए मेकर्स ने चली शातिर चाल?

Archana To Be Back in Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के साथ फिजिकल होने के बाद मेकर्स ने अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से बाहर कर दिया है। इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि अर्चना गौतम की वीकेंड के वार पर वापसी हो सकती है। हालांकि अर्चना गौतम की वापसी का फैसला घरवालों के हाथ में ही होगा।

Bigg Boss 16: वीकेंड का वार पर होगी अर्चना गौतम की वापसी !! टीआरपी के लिए मेकर्स ने चली शातिर चाल?

Archana To Be Back in Bigg Boss 16: बुधवार के एपिसोड में 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच तगड़ी बहस होती देखी गई। शिव ठाकरे के उकसाने के बाद अर्चना गौतम ने उनका गल पकड़ लिया। इस बात को सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में जुबानी जंग की जा सकती हैं लेकिन फिजिकल होना रूल्स के खिलाफ है। शिव ठाकरे के साथ फिजिकल होने के बाद अर्चना गौतम को बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बिग बॉस 16 के घर से बाहर होने के बाद से फैन्स लगातार उनके शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार मेकर्स ने अर्चना गौतम के फैन्स की ये डिमांड पूरी कर दी है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम की एक बार धमाकेदार वापसी होगी।

बिग बॉस 16 में होगी अर्चना गौतम की वापसी?

बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम (Archana Gautam) वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान मौजूद रहेंगी। घर में उनकी वापसी का फैसला बिग बॉस 16 में मौजूद कंटेस्टेंट्स के ऊपर ही होगा। सभी घरवालों के वोट के मुताबिक अर्चना गौतम को घर में एंट्री मिलेगी। बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम वीकेंड के वार तक बिग बॉस 16 से जुड़ी रहेगी, जब तक कि उनकी किस्मत का फैसला नहीं हो जाता। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मेकर्स ने उन्हें एक होटल के रूम में रखा है।

टीआरपी के मेकर्स ने चली ये चाल?

अर्चना गौतम के फैन्स लगातार उन्हें घर में वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं। आज सुबह से ही ट्विटर पर 'BRING BACK ARCHANA' ट्रेंड हो रहा है। कई लोगों ने शिव ठाकरे को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है। लोगों का मानना है कि शिव ने अर्चना को बेवजह उकसाया था। ज्यादातर लोग यह भी कह रहे हैं कि मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए ये चाल चली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited