BALH 4 : शिवांगी जोशी की इन खूबियों पर आया हर्षद चोपड़ा का दिल, अपनी को-स्टार की तारीफ करते नहीं थके एक्टर

Harshad Chopra Praises Shivangi Joshi : हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी। दोनों की जोड़ी और इनकी कहानी शो में दिखाई जाएगी। हाल ही में दोनों स्टार्स ने शो लेकर अपने दिल की बात की। एक्टर हर्षद ने बताया कि उन्हें शिवांगी की कौन सी बात अच्छी लगती है। 16 जून को शुरू होगा सीजन 4

Harshad Chopra Praises Shivangi Joshi

Harshad Chopra Praises Shivangi Joshi

Harshad Chopra Praises Shivangi Joshi : टीवी का पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं अपने सीजन 4 ( Bade Acche Lagte Hain 4) के साथ तैयार है। शो का प्रोमो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और अब इसके रिलीज का इंतजार है। यह शो 16 जून से सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में मुख्य किरदार हैं अभिनेता हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) । ये दोनों की जोड़ी और इनकी कहानी शो में दिखाई जाएगी। हाल ही में दोनों स्टार्स ने शो लेकर अपने दिल की बात की। एक्टर हर्षद ने बताया कि उन्हें शिवांगी की कौन सी बात अच्छी लगती है।

ज़ूम के साथ बातचीत करते हुए हर्षद चोपड़ा( Harshad Chopra) ने अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) की खूबियों का जिक्र किया। हर्षद ने बताया कि शिवांगी अपने काम को लेकर एकदम परफेक्ट हैं। अभिनेता ने कहा, जिस तरह से वह अपने परिवार के साथ व्यवहार करती है, जिस तरह से वह उनसे बात करती है। जिस तरह से वह काम करती है, जिस तरह से वह सब कुछ है। मेरा मतलब है, उसके बारे में क्या पसंद नहीं है। लेकिन वह बहुत संवेदनशील भी है और बहुत समझदार भी है।

बताते चले कि सोनी टीवी पर होगा प्रीमियर बड़े अच्छे लगते हैं 4 , 16 जून को एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस टीवी सीरियल में नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी शिवांगी जोशी हैं, जो तमिलियन भाग्यश्री का किरदार निभाने वाली हैं, और हर्षद चोपड़ा, जो ऋषभ की भूमिका निभाएंगे। अभिनेताओं को इससे पहले सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited