Anupamaa को ठुकराने की फिराक में है छोटी बहूरानी डिंपल? बातों-बातों में खोली सेट पर बने माहौल की पोल

Anupamaa Nishi Saxena Reveals About Set Environment: टीवी के मशहूर शो 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी बखूबी जगह बनाई हुई है। 'अनुपमा' की डिंपल यानी नीशी सक्सेना ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में सेट पर बने माहौल की पोल खोली है।

नीशी सक्सेना ने बताया 'अनुपमा' के सेट पर बने माहौल का सच

नीशी सक्सेना ने बताया 'अनुपमा' के सेट पर बने माहौल का सच

Anupamaa Nishi Saxena Reveals About Set Environment: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बखूबी जगह बनाई हुई है। इसके साथ-साथ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर भी छाया हुआ है। बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर पारस कलनावत ने आरोप लगाया था कि सेट का माहौल बहुत अजीब है। स्टार कास्ट एक-दूजे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इस मामले पर अब अनुपमा की बहू रानी यानी नीशी सक्सेना ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान सेट पर बने माहौल की पोल खोली।

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस 17' में कदम रखेंगी संगीता घोष, देंगी अंकिता लोखंडे को कड़ी टक्कर

'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर पारस कलनावत ने यह भी कहा था कि वहां मौजूद स्टार्स शो को छोड़ने की फिराक में हैं। हालांकि उनकी इस बात पर निधी शाह और आशीष मेहरोत्रा ने आपत्ति जताई थी, साथ ही आरोपों को झूठा बताया था। वहीं इस सिलसिले में नीशी सक्सेना ने बातचीत करते हुए कहा, "मैं तो अभी ही आई हूं तो मेरे साथ तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।" नीशी सक्सेना ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें 'अनुपमा' के सेट पर जाना अच्छा लगता है, साथ ही वहां सबके साथ काम करना भी पसंद है।

नीशी सक्सेना (Nishi Saxena) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट पर बने माहौल के बारे में चर्चा करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शो का वातावरण बहुत अच्छा है, क्योंकि मुझे रोजाना वहां पर जाना अच्छा लगता है। हम सब ने मिलकर शो पर एक परिवार बना लिया है। ऐसे में मैं जब भी 'अनुपमा' के सेट पर जाती हूं तो मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने जा रही हूं।" नीशी सक्सेना की इन बातों से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह तो क्या कोई भी शो छोड़ने की फिराक में नहीं है।

बता दें कि नीशी सक्सेना (Nishi Saxena) अपने रोल के लिए ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। छवि पांडे के शो से जाने के बाद ट्रोल्स ने नीशी सक्सेना को भी 'अनुपमा' से निकालने की मांग की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited