मुंबई कोर्ट ने बलात्कार मामले में बढ़ाई Ajaz Khan की मुश्किलें, अग्रिम जमानत देने से किया इंकार
Ajaz Khan Anticipatory Bail Rejected By Mumbai Court: टीवी और बॉलीवुड में हाथ आजमा चुके एजाज खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एजाज खान पर बलात्कार का केस चल रहा है, जिसमें उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मुंबई कोर्ट ने एजाज खान को मामले में अग्रिम जमानत देने से भी इंकार कर दिया है।

एजाज खान की बढ़ी मुश्किलें
Ajaz Khan Anticipatory Bail Rejected By Mumbai Court: 'बिग बॉस' में हाथ आजमा चुके एक्टर एजाज खान इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। कुछ दिनों पहले वह अपने शो 'हाउस ऑफ अरेस्ट' के कारण चर्चा में आ गए थे। इस शो पर अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगा था, साथ ही इसे बैन करने की भी मांग उठी थी। इन सबसे इतर एजाज खान पर एक एक्ट्रेस ने बलात्कार के आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था, जिसपर अब मुंबई कोर्ट का फैसला आया है। लेकिन मुंबई कोर्ट ने एजाज खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने एजाज खान को मामले में अग्रिम जमानत देने से साफ इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 'हाउस अरेस्ट' के बाद बढ़ीं Ajaz Khan की मुश्किलें, बलात्कार का मामला हुआ दर्ज!
मुंबई के डिंडोशी कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दत्ता ढोबले ने एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले पर फैसला सुनाया। उन्होंने एक्टर को राहत देने से इंकार किया और कहा, "आरोपों की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए आवेदक से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।" बता दें कि एजाज खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक पीड़िता को अपने रिश्ते में फंसाया है, जो कि खुद एक एक्ट्रेस है। उन्होंने सेलिब्रिटी और रियलिटी शो के होस्ट होने का गलत फायदा उठाकर पीड़िता का विश्वास जीतने की कोशिश की थी।
एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने अपना फोन ही स्विच ऑफ कर दिया था। इसके अलावा एजाज खान के खिलाफ उल्लू ऐप पर आने वाले शो 'हाउस ऑफ अरेस्ट' के लिए भी एफआईआर दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

मुश्किल से भरा हुआ है ये साल..... करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर किया बेहद इमोशनल पोस्ट

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद घर आईं Dipika Kakar को हो रहा है इस चीज का मलाल, ननद सबा इब्राहिम से जुड़ी है बात

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद इस हसीना पर आया विजय वर्मा का दिल? एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाएंगे रोमांटिक केमिस्ट्री

Sourav Ganguly Biopic: पूर्व क्रिकेट कप्तान की भूमिका निभाने पर Rajkummar Rao ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'यह बड़ी जिम्मेदारी...'

‘Kuberaa’ box office collections day 5: 100 करोड़ी क्लब के करीब धनुष की फिल्म, 5वें दिन इतनी रही कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited