आयशा सिंह-अदनान खान स्टारर 'मन्नत' पर 4 महीने में गिरी गाज! ऑफ एयर होने की खबरों पर बोले एक्टर- सुना मैंने भी है

Adnan Khan Breaks Silence On Ayesha Singh Starrer Mannat Going Off Air: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस आयशा सिंह और एक्टर अदनान खान स्टारर 'मन्नत' को लेकर खबर आ रही है कि वह जल्द ही बंद होने वाला है। इस मामले पर अब खुद अदनान खान ने भी चुप्पी तोड़ी है।

'मन्नत' पर गिरने वाली है चैनल की गाज!

'मन्नत' पर गिरने वाली है चैनल की गाज!

Adnan Khan Breaks Silence On Ayesha Singh Starrer Mannat Going Off Air: कलर्स के चर्चित सीरियल 'मन्नत' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो की शुरुआत बीते साल दिसंबर में हुई थी और तब से अब तक 'मन्नत' अक्सर सुर्खियों में रहा है। 'मन्नत' के प्लॉट और ट्विस्ट तो चर्चा में रहते ही हैं। साथ ही शो में आयशा सिंह और अदनान खान की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन हाल ही में आयशा सिंह (Ayesha Singh) और अदनान खान स्टारर 'मन्नत' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मन्नत को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही इसपर ताला लग सकता है। इस खबर पर अब खुद एक्टर अदनान खान (Adnan Khan) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि 'मन्नत' (Mannat) के ऑफ एयर होने की खबर उन्होंने भी सुनी है।

यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi News: गंभीर बीमारी की चपेट में आईं TV की इशिता, फोटोज शेयर कर फैंस को बताया अपना हाल

आयशा सिंह (Ayesha Singh) और अदनान खान (Adnan Khan) स्टारर 'मन्नत' (Mannat) की टीआरपी कुछ खास रंग नहीं दिखा पा रही है। बीते सप्ताह भी 'मन्नत' को केवल 1.2 रेटिंग ही हासिल हुई। ऐसे में ये खबरें आनी शुरू हो गईं कि शो चैनल की रडार पर आ गया है और इसकी रेटिंग अगर नहीं सुधारी गई तो जल्द ही इसपर ताला भी लग सकता है। लेकिन अब इस मामले पर अदनान खान ने बयान दिया है। उन्होंने इंडिया फोरम संग बात करते हुए कहा, "हां यहां तक कि मैंने भी ये खबर सुनी है। मतलब, मैंने केवल इंटरनेट पर इस बारे में पढ़ा है और मैंने वो चीज शो के क्रिएटिव को भी भेजी थी।"

अदनान खान (Adnan Khan) से सवाल किया गया कि क्या 'मन्नत' (Mannat) के सिलसिले में उन्हें चैनल से कोई चेतावनी मिली है या कोई कॉल आया है? इसपर अदनान खान ने जवाब दिया, "हरगिज नहीं। अभी तक हमें किसी भी तरह की खबर नहीं मिली है। कोई चेतावनी हमें नहीं दी गई है।" बता दें कि 'मन्नत' के अलावा मिष्कट वर्मा स्टारर 'राम भवन' के भी चैनल की रडार पर होने की खबरें सामने आई थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited