यो-यो हनी सिंह के साथ बेंगलुरु कॉन्सर्ट में दिखे यश, एक्टर की अगली फिल्म में सिंगर करेंगे धमाल?

यश और हनी सिंह हाल ही में बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक ही मंच पर नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में यश ने अपनी फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट से पर्दा भी उठाया है। अब दोनों को साथ में देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक फिल्म में कमाल करने वाले हैं।

Yo Yo Honey Singh

Yo Yo Honey Singh

यश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा है। वहीं हनी सिंह और यश हाल ही में एक मंच पर नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि सिंगर एक्टर की अगली फिल्म में कुछ धमाल करने वाले हैं।

हनी सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके कॉन्सर्ट के दौरान यश उनके साथ स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं। सिंगर ने कर्नाटक में होने के बारे में अपनी खुशी व्यक्त की और यश को अपना भाई बताया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हनी सिंह ने लिखा- "मेरे बेंगलुरु कॉन्सर्ट में आने और आशीर्वाद देने के लिए मेरे प्यारे भाई यश को धन्यवाद। जीवन के लिए सम्मान।"इसका जवाब देते हुए यश ने पोस्ट पर लिखा-"मेरे भाई हनी सिंह मुझे वहां आने की खुशी है। आपकी एनर्जी शानदार है।" बता दें हनी सिंह द मिलियनेयर इंडिया टूर पर पूरे भारत में परफॉर्म कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

यश की फिल्म केजीएफ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। टॉक्सिक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन गीतू मोहनदास ने किया है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। यश स्टारर टॉक्सिक पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया है। यश की टॉक्सिक का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की लव एंड वार से होगा। टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। वहीं लव एंड वार फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited