RRR 2: क्या Jr NTR और Ram Charan के साथ ट्रिपल आर 2 बनाएंगे राजामौली? डायरेक्टर ने दिया ये जवाब

SS Rajamouli on RRR 2: राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने लंदन में आयोजिक की गई फिल्म ट्रिपल आर की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की थी, जिससे सामने आए एक वीडियो में ट्रिपल आर डायरेक्टर मूवी के दूसरे पार्ट पर चुप्पी तोड़ते नजर आ रहे हैं। राजामौली का ये वीडियो राम चरण की पत्नी उपासना ने बनाया है।

Rajamouli on RRR 2

Rajamouli on RRR 2

SS Rajamouli on RRR 2: साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली ट्रिपल आर एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए लंदन पहुंचे थे। इस स्क्रीनिंग के दौरान इन तीनों ने न केवल दर्शकों के साथ बैठकर ट्रिपल आर देखी बल्कि कई सारे सवालों के जवाब भी दिए। इन सवालों के बीच एक सवाल ये भी था कि क्या राजामौली ट्रिपल आर 2 बनाएंगे? उसका भी लोगों को जवाब मिल गया है।

असल में जब राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ ग्रीन रूम में मस्ती कर रहे थे, तब राम चरण की पत्नी उपासना ने राजामौली से पूछा कि क्या वो आने वाले वक्त में ट्रिपल आर 2 बनाएंगे तो उन्होंने कहा, 'जी हां मैं जरूर बनाऊंगा।' राजामौली ने जिस वक्त ये कहा, उस समय राम चरण और जूनियर एनटीआर उन्हें परेशान कर रहे थे। ऐसे में कई सारे लोग राजामौली के जवाब को सीरियसली नहीं ले रहे हैं। उनका मानना है कि राजामौली ने मजाक-मजाक में कहा है कि वो ट्रिपल आर 2 बनाएंगे जबकि उनके पक्के फैंस इसे सच ही मान रहे हैं।

अगर राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो इस वक्त महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ बिग बजट जंगल एडवेंचर मूवी में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। इस फिल्म को खत्म करने के बाद राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में व्यस्त हो सकते हैं। बीते दिनों उन्होंने इस बात पर पक्की मुहर लगाई है कि वो महाभारत बनाएंगे, जिसमें नानी भगवान कृष्ण का किरदार प्ले करते दिखेंगे। हालांकि राजामौली ने इंटरव्यू के दौरान ये नहीं बताया था कि वो कब से महाभारत शुरू करेंगे? वैसे आप महाभारत और ट्रिपल आर 2 में से कौन सी फिल्म पहले देखना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited