'डाकू महाराज' के ओटीटी रिलीज पोस्टर से गायब दिखी उर्वशी रौतेला, यूजर्स ने कहा-'Miss Rolex कहां है?'

उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म डाकू महाराज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उर्वशी रौतेला नजर नहीं आ रही है, जिस कारण लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela

तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म डाकू महाराज इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी। अब ये फिल्म 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, लेकिन इस पोस्टर में उर्वशी रौतेला नजर नहीं आ रही हैं। जिस कारण अब फैंस सवाल उठा रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

नेटफ्लिक्स ने जैसी ही इस पोस्टर को शेयर किया वैसे ही लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिए। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-"हम तो बस यही कहना चाहेंगे प्रणाम महाराज। डाकू महाराज को 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखें" इस पोस्टर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-"भारत की पहली महिला जिन्होंने 105 करोड़ से ज्यादा की फिल्म दी उन्हें पोस्टर से हटा दिया गया है।', दूसरे ने लिखा, 'फिल्म के पोस्टर से उर्वशी गायब हैं?', तीसरे ने लिखा, 'लीड हीरोइन पोस्टर में नहीं है। चौथे ने लिखा-" मिस रोलेक्स कहां है।

उर्वशी रौतेला हुई थी ट्रोल

बता दें उर्वशी रौतेला ( urvashi rautela) अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हवाल को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर एक्ट्रेस ने उल्टा जवाब दिया था। बता दें एक्ट्रेस अपने फिल्म के कलेक्शन को लेकर बातें करने लगी थी। साथ ही बता रही थी कि फिल्म की सफलता के बाद उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की थी। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

दबिड़ी दिबिड़ी को फैंस ने बताया था अश्लील

डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला के अलावा नंदमुरी बालाकृष्णा, बॉबी देओल और दुलकर सलमान नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के एक गाने दबिड़ी दिबिड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाने को अश्लील बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited