KGF के बाद यह फिल्म बनेगी सबसे बड़ी कन्नड़ मूवी? 150 करोड़ के बजट पर बनी मार्टिन इस दिन होगी रिलीज
Martin Movie Release Date: फिल्म 'मार्टिन' साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। ध्रुव सर्जा स्टारर मार्टिन, 11 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में रिलीज होगी। यहां फिल्म को लेकर सामने आए अपडेट पर नजर डालते हैं।
Martin Movie Release Date
Martin Movie Release Date: ये साल इंडियन सिनेमा के लिए बेहतर रहा है। इस साल कई फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया। एक ओर जहां 'लापता लेडीज' जैसी फिल्में दर्शकों ने पसंद की तो दूसरी ओर 'किल' ने भी किल किया। लेकिन दर्शकों को इंतजार है 'मार्टिन' का, जो साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी। ध्रुव सर्जा स्टारर मार्टिन, 11 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में रिलीज होगी।
फिल्म में ध्रुव सर्जा के साथ ही वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, जॉर्जिया एंड्रियानी, चिक्कन्ना, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, निकितिन धीर, नवाब शाह, रोहित पाठक, नाथन जोन्स और रुबील मॉस्केरा भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन एपी अर्जुन ने किया हैं। फिल्म के ऐलान के साथ ही इसके पोस्टर्स और ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
कन्नड़ सिनेमा बीते कुछ वक्त में तेजी से आगे बढ़ा है। यश स्टारर 'केजीएफ','केजीएफ 2' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने इसे बड़े स्तर पर ऑडियंस तक पहुंचाया। वहीं अब मार्टिन इसे वर्ल्डवाइड और आगे ले जाने को तैयार है। ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि फिल्म में जोरदार एक्शन, तगड़ा वीएफएक्स और धांसू डायलॉग्स देखने को मिलेंगे।
'मार्टिन' को उदय के मेहता और सूरज उदय मेहता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायलॉग्स गोपीनाथ कृष्णा मूर्ति और एपी अर्जुन ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक मणि शर्मा और बैकग्राउंड स्कोर रवि बसरूर ने दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सत्या हेगड़े ने की है। फिल्म का एक्शन राम-लक्ष्मण, डॉ। के रवि वर्मा, गणेश और मास माडा ने दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Rupali Ganguly के 'बच्चे' को लेकर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने लगाया घिनौना इल्जाम, कही ये बड़ी बात
'रूपाली गांगुली ने मेरी माँ को मारा, पिता भी गाली देते थे' Esha Verma ने फिर उड़ाई अपनी सौतेली माँ की धज्जियां
Bigg Boss 18: तोड़फोड़ कर बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, चुटकियों में बिग बॉस ने बाहर फेंक दिखाई औकात
'भाभी से बहन बन गई' Rana Daggubati ने Samantha Ruth Prabhu की सबके सामने खींची टांग
Yash की 'टॉक्सिक' में कन्फर्म हुई Kiara Advani की एंट्री !! वायरल वीडियो देख फैन्स ने लगाए कयास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited