तमिल फिल्म निर्माता और एक्टर S.S Stanley ने 58 की उम्र में ली अंतिम सांस, चेन्नई में हुआ निधन

S.S Stanley Passed Away : तमिल फिल्म निर्माता और महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति के को-स्टार एस.एस स्टेनली का आज चेन्नई में निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्होंने अंत में अपना दम तोड़ दिया। वह 58 की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए।

S.S Stanley Passed Away

S.S Stanley Passed Away

S.S Stanley Passed Away : तमिल फिल्म निर्माता और एक्टर एस.एस स्टेनली( S.S Stanley) का 58 की उम्र में देहांत हो गया है। स्वस्थ्य समस्याओं के चलते चेन्नई में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहाँ आज उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलने के बाद, इंडस्ट्री के कई स्टार्स और दोस्तों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना शुरू कर दिया है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री को उनकी मौत से क्षति पहुंची है।

जैसे ही उनकी मौत का पता चल सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई। लोग उनकी फिल्मों को याद कर रहे हैं एक यूजर ने पोस्टर करते हुए लिखा निर्देशक/अभिनेता एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। अप्रैल माधाथिल मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी, जबकि एक दूसरे यूजर ने शेयर किया, अप्रैल माधाथिल, पुधुकोटायिलिरुंधु सरवनन, मर्करी पूकल के निर्देशक एसएसस्टेनली का निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले। यूजर्स उनकी मौत को तमिल सिनेमा के लिए बड़ा नुकसान बता रहे हैं।

निर्माता के फिल्मी करियर पर बात करें तो निर्देशक के तौर पर कई फ़िल्में बनाने के बाद, स्टेनली ने बाद में उन्होंने 2007 में ज्ञान राजशेखरन की फ़िल्म 'पेरियार' में अपने किरदार के लिए सरहाना मिली इसके बाद वह अ 'रावणन', 'आनंदवन कट्टलाई', 'सरकार' और 'बोम्मई नयागी' जैसी कई फ़िल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए। आखिरी बार वह 'महाराजा' फिल्म में नजर आए थे जिसमें विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited