Pushpa 3 The Rampage: खत्म नहीं हुई पुष्पा की कहानी, मेकर्स जल्द बनाएंगे पुष्पा 3... टाइटल हुआ रिवील

Pushpa 3 title announces: फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज के साथ दर्शकों के मन में ये सवाल था कि क्या पुष्पा की कहानी यहीं खत्म हो जाएगी या फिर मेकर्स इसे आगे बढ़ाएंगे? पुष्पा 2 के अंत में इस सवाल का जवाब मिल गया है। मेकर्स ने न केवल पुष्पा 3 (Pushpa 3 The Rampage) का ऐलान किया है बल्कि इसका टाइटल भी रिवील कर दिया है।

Pushpa 3

Pushpa 3

Pushpa 2 Makers announces Pushpa 3: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पुष्पा 2 (Pushpa 2 Review) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म पुष्पा 2 को देखने के लिए थिएटर के बाहर दर्शकों के लाइन्स लगी हुई हैं, जो बता रही हैं कि इस वक्त देश पर केवल पुष्पा का ही बुखार है। थिएटर के बाहर खड़े दर्शकों के मन में इस वक्त एक बड़ा सवाल है कि क्या पुष्पा की कहानी यहीं पर खत्म हो जाएगी या फिर ये आगे बढ़ेगी? बीते कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही थीं कि मेकर्स पुष्पा 3 का ऐलान कर सकते हैं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हमारे पास आपके लिए बड़ा जवाब है। (इसे भी पढ़ें: Pushpa 2 Movie Review And Rating LIVE: अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग देखकर लोग बोले 'वाइल्ड फायर पुष्पा', थिएटर्स में जमकर बज रही हैं तालियां-सीटियां)

फिल्म पुष्पा 2 का फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो देखने पहुंचे दर्शकों को पता है कि मेकर्स ने फिल्म के अंत में पुष्पा 3 का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने पुष्पा 3 के ऐलान के साथ ही साफ कर दिया है कि ये कहानी यहीं पर खत्म नहीं होने वाली है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा ताकि दर्शकों को जल्द ही एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिल सके। मेकर्स ने पुष्पा 3 (Pushpa 3 Announced) का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है, जिसके अनुसार इसका नाम पुष्पा 3 द रैंपेज (Pushpa 3 The Rampage) होगा। फिल्म के टाइटल से ही आप समझ सकते हैं कि इसमें मेकर्स किस लेवल की मार-धाड़ दिखाएंगे।

अगर फिल्म पुष्पा 2 को मिल रहे रिस्पांस की बात करें तो ये कमाल का है। साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त बज है, जिसके चलते ये जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी और पुराने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डालेगी। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ही कमाल है कि देशभर के सिनेमाघर एक बार फिर से भरे हुए नजर आ रहे हैं। थिएटर के अंदर से सामने आ रहे रिएक्शन्स की मानें तो फिल्म देखने पहुंचे दर्शक सीटियां और तालियां बजाते नहीं थक रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited