Prabhas ने लंदन में लिया किराए का घर, हर महीने चुकाते हैं इतना रेंट?

Prabhas Stay in rented house in London: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर प्रभास को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर लंदन में एक घर किराए पर लिया है। अभिनेता लंदन में किराए के घर में रहने के लिए मोटी रकम दे रहे हैं।

Prabhas

Prabhas

Prabhas Stay in rented house in London: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रभास इन दिनों प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सलार' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा चुकी है। इस समय प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनकी पैन-इंडिया फिल्म है, जिससे निर्माताओं को काफी उम्मीदें हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक प्रभास ने लंदन में रहने के लिए किराए का घर लिया है।

प्रभास अपकमिंग 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने लंदन में रहने के लिए एक शानदार किराए का घर लिया है। खबरों की मानें तो प्रभास ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर लीज पर प्रॉपर्टी ली है, जिसका हर महीने 60 लाख रुपये किराया है। प्रभास ने नवंबर हुई घुटने की सर्जरी के बाद एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास को जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन नाग आश्विन कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दिशा पाटनी (Disha Patani) और कमल हासन (Kamal Haasan) सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited