Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, शादी की पहली तस्वीर आईं सामने
Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। रिपोर्ट के अनुसार कपल की शादी पूरे 8 घंटों तक चली है। अब कपल के शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आ गई है।
Naga
Naga Chaitanya-Sobhita Wedding First Pic: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता से शादी रचा ली है। दूल्हा बने नागा ने दूसरी बार शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का शादी हैदराबाद के अन्पूर्ण स्टूडियो में हुई है। दोनों ने आज यानी 04 दिसंबर को बेहद निजी विवाह कार्यक्रम के तहत शादी की है। 8 घंटे शादी होने के बाद अब कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में कपल बेहद सुंदर लग रहे हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें अब वायरल हो रही है। इस फोटो में नागा चैतन्य दूल्हे बने बहुत स्मार्ट दिख रहे हैं। वही पहली बार दुल्हन बनी शोभिता पारंपरिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कपल ने अपने खानदानी अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। इस खास दिन नागा चैतन्य ने पांचा (एक तरह की घोती) पहनी हुई है। वहीं दुल्हन शोभिता ने आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई खादी की साड़ी पहनने हुए नजर आ रही हैं।
शोभिता से पहले सामंथा के लिए दुल्हा बने थे नागा चैतन्य
नागा और शोभिता के अफेयर की खबरें तब शुरू हुई जब दोनों को पहली बार साल 2022 में लंदन के एक रेस्तरां में लंच डेट पर साथ दिखा गया था कपल की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। कपल साथ में कई बार वेकेशन पर भी गए थे, जिसकी फोटोज सामने आई थी। नागा चैतन्य ने साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु संग शादी की थी। कपल ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में सात फेरे लिए थे, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Azaad Movie Review: इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म, राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited