Good Bad Ugly Leak Online Leak: साउथ के जाने-माने स्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) इन दिनों अपनी नई रिलीज हुई फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अजित कुमार की ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। जिनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है। अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज के कुछ देर बाद ही लीक हो गई।
एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ आज 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई, लेकिन रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। ये खबर मेकर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। फिल्म को HD क्वालिटी में कई पायरेटेड साइट्स जैसे Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla और Telegram पर देखा जा रहा है। इससे फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स और फैंस दोनों ही दुखी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ‘गुड बैड अग्ली’ से पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हुई हैं। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला है।
अजित कुमार और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के बजट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का बजट 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। अगर बात करें ‘गुड बैड अग्ली’ के पहले दिन के कलेक्शन की तो अनुमान है ये फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली है। फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के लीक होने पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।