Daaku Maharaaj OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है 'डाकू महाराज', आज ही नोट कर लें तारीख
Daaku Maharaaj OTT Release: डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। अब फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा खुश हैं। लंबे समय से फैंस इस फिल्म को घर में बैठकर देखने का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आइए जानते है कि फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

Daaku Maharaaj OTT Release
Daaku Maharaaj OTT Release: नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस फिल्म को बॉबी कोली ने निर्देशित किया है। अब फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से की ये फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म में रिलीज होने वाली है।
नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की डाकू महाराज ने सिनेमाघरों पर जबरदस्त कमाई की है। डाकू महाराज 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल किया था।
हिंदी वर्जन में इस दिन हुई थी रिलीज
इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल किया है। डाकू महाराजा हिंदी वर्जन में 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण , बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला और प्रज्ञा जयसवाल नजर आए थे। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी विजय कार्तिक कन्नन ने किया है। जबकि संगीत थमन एस ने तैयार किया है।
दाबिड़ी-दीबिड़ी पर हुआ था विवाद
फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गानों को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है, लेकिन एक गाने को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। बता दें उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्माया गया गाना दाबिड़ी-दीबिड़ी के कुछ स्टेप्स को काफी ज्यादा विवाद का सामने करना पड़ा था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 89 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की ये कमाई करीब 130 करोड़ रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स

क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?

सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान

कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited